Move to Jagran APP

Delhi Metro Facts: 11 इंटरचेंज और 38 स्टेशन के साथ दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन है Pink Line

साढ़े 8 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर से शुरू होने के बाद आज मेट्रो दिल्ली के हर कोने को आपस में जोड़ती है जिससे वह लोगों की लाइफ लाइन बन गई है। पर आज हम आपको DMRC के सबसे लंबे रूट के बारे में बता रहे हैं।

By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavPublished: Sun, 23 Apr 2023 01:00 PM (IST)Updated: Sun, 23 Apr 2023 01:00 PM (IST)
Delhi Metro Facts: 11 इंटरचेंज और 38 स्टेशन के साथ दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन है Pink Line
11 इंटरचेंज और 38 स्टेशन के साथ दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन है Pink Line. photo source @jagran photo

नई दिल्ली, जागरण ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी के दिल की धड़कन बन चुकी दिल्ली मेट्रो हर रोज लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचती है। आज दिल्ली मेट्रो लोगों की भागदौड़ भरी जिंदगी में लाइफ लाइन बन गई है। 24 दिसंबर, 2002 को लगभग साढ़े 8 किलोमीटर लंबे शाहदरा-तीस हजारी कॉरिडोर से शुरुआत होने के बाद आज मेट्रो  दिल्ली के हर कोने को आपस में जोड़ती है, लेकिन आज हम आपको दिल्ली मेट्रो के सबसे लंबे रूट के बारे में बता रहे हैं, जो 38 स्टेशनों के साथ हर लाइन से कनेक्ट है।

loksabha election banner

DMRC का सबसे लंबा रूट

391 किलोमीटर लंबे एरिया में 286 स्टेशनों को जोड़ती दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार को जोड़ने वाली पिंक लाइन है जो लगभग 60 किलोमीटर की दूरी को तय करती है। इस लाइन पर 11 इंटरचेंज और 38 स्टेशन हैं। यह लाइन दिल्ली के सबसे व्यस्त रिंग रोड से होकर गुजरती है।

हर रूट से कनेक्ट है पिंक लाइन

आपको बता दें कि मेट्रो की 10 कलर वाली लाइनों में से पिंक लाइन 11 इंटरचेंज के साथ लगभग हर रूट से कनेक्ट है। यह लाइन आजादपुर और आईएनए पर येलो लाइन। आनंद विहार, कड़कड़डूमा, मयूर विहार फेज-1 और राजौरी गार्डन पर यह लाइन ब्लू लाइन को जोड़ती है। लाजपत नगर, कालका स्टेशन पर वॉयलेट लाइन को कनेक्ट करती है। दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन। पंजाबी बाग पश्चिम पर ग्रीन लाइन और वेलकम, नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन पर पिंक लाइन दिल्ली की सबसे पुरानी रेड लाइन से कनेक्ट है। साथ ही यह भारतीय रेलवे के हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार टर्मिनल को भी जोड़ती है।

कब शुरू हुई पिंक लाइन मेट्रो

59.24 किलोमीटर लंबी इस लाइन में 26 एलिवेटेड हैं और 12 भूमिगत स्टेशन हैं। इस लाइन को यात्रियों को लिए मार्च 2018 से अगस्त 2021 तक पांच चरणों में खोला गया था। पिंक लाइन पर पहला भाग 14 मार्च 2018 से मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस के बीच चालू हो गया, इसके बाद दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस और लाजपत नगर के बीच का सेक्शन 14 मार्च 2018 को खोला गया। 6 अगस्त 2018, शिव विहार से त्रिलोकपुरी 31 अक्टूबर 2018 को खोला गया। लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट I के बीच का खंड 31 दिसंबर 2018 को खोला गया था।

त्रिलोकपुरी संजय झील और मयूर विहार पॉकेट I के बीच का खंड पूरा नहीं हुआ था, क्योंकि त्रिलोकपुरी में भूमि अधिग्रहण के मुद्दों के कारण 1.5 किलोमीटर के वायडक्ट का निर्माण देर से शुरू हुआ था। इसने पिंक लाइन को दो स्वतंत्र लाइनों में बदल दिया था। मजलिस पार्क से ट्रेनें मयूर विहार पॉकेट 1 पर समाप्त होंगी, जबकि शिव विहार से आने वाली ट्रेनें या तो आईपी एक्सटेंशन या त्रिलोकपुरी संजय झील पर समाप्त होंगी। वहीं, त्रिलोकपुरी संजय झील और मयूर विहार पॉकेट I के बीच अंतिम खंड 6 अगस्त 2021 को खोला गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.