Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit 2023: जी-20 को लेकर दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी, 8 से 10 सितंबर तक कई मेट्रो स्टेशन के गेट रहेंगे बंद

    G20 Summit 2023 in Delhi जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई मेट्रो स्टेशन के गेट एंट्री और एग्जिट के लिए बंद रहें जबकि मेट्रो का सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा। जी-20 आयोजन के दौरान आठ से 10 सितंबर के दौरान सभी मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट स्टेशन में प्रवेश के लिए नहीं खुलेंगे जबकि मेट्रो का सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा।

    By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 04 Sep 2023 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    8 से 10 सितंबर तक कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। G20 Summit 2023: राष्ट्रीय राजधानी में जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। जी 20 सम्मेलन के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली के कई इलाके बंद रहेंगे। साथ ही दिल्ली में तीन दिनों की सार्वजनिक छुट्टी का एलान भी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर आ रही है, जिसमें बताया गया है कि शिखर सम्मेलन के दौरान कई मेट्रो स्टेशन के गेट एंट्री और एग्जिट के लिए बंद रहें, जबकि मेट्रो का सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा।  

    जी-20 आयोजन के दौरान आठ से 10 सितंबर के दौरान सभी मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट स्टेशन में प्रवेश के लिए नहीं खुलेंगे। डीसीपी राम गोपाल नाइक ने बताया कि जी-20 के कारण 8,9 और 10 सितंबर को सुरक्षा के कारण कई मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार बंद किए जाएंगे।

    इन मेट्रो स्टेशन के बंद रहेंगे गेट

    खान मार्केट मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1,2,3 बंद रहेगा

    कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 2 बंद रहेगा

    लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1,2,3,4 बंद रहेगा

    जंगपुरा मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा

    आश्रम मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा

    बाराखंबा मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1,2,3,4,5 और 6 बंद रहेगा

    सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा

    इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 2 बंद रहेगा

    मोती बाग मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेगा

    बीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1,2 और 3 बंद रहेगा

    मुनिरका मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1,2 और 3 बंद रहेगा

    आरके पुरम मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1,2,3,4 और 5 बंद रहेगा

    आईआईटी मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1,2,3 बंद रहेगा

    हौज खास मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1,2 और 4 बंद रहेगा

    मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा

    सदर बाजार मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेगा

    पालम मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेगा

    सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा

    उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन का

    • एंट्री ग्रेटर नंबर 1 और 3 बंद रहेगा

    लोक नायक मार्ग मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री ग्रेटर नंबर 2 बंद रहेगा

    मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री ग्रेटर नंबर 2,3 और 4 बंद रहेगा

    आईटीओ मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री ग्रेटर नंबर 2,3,4,5 और 6 बंद रहेगा

    दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन

    • एंट्री ग्रेटर नंबर 1,2,4 और 5 बंद रहेगा

    Delhi Metro

    Metro station Gates

    Metro gates closed

    वहीं, जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 36 मेट्रो स्टेशनों पर विदेश मेहमानों के लिए पर्यटन स्मार्ट कार्ड बिक्री शुरू कर दी है, जिससे सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि मंडल आसानी से स्मार्ट कार्ड लेकर मेट्रो की यात्रा कर दिल्ली दर्शन कर सकें।

    Metro gates closed due to G20

    Metro gates closed

    इन स्टेशनों पर खोले गए विशेष काउंटर

    • कश्मीरी गेट
    • चांदनी चौक
    • चावड़ी बाजार
    • नई दिल्ली
    • राजीव चौक
    • पटेल चौक
    • केंद्रीय सचिवालय
    • उद्योग भवन
    • लोक कल्याण मार्ग
    • जोर बाग
    • दिल्ली हाट–आइएनए
    • लाल किला
    • जामा मस्जिद
    • दिल्ली गेट
    • आईटीओ
    • मंडी हाउस
    • जनपथ
    • खान मार्केट
    • जेएलएन स्टेडियम
    • जंगपुरा
    • लाजपत नगर
    • बाराखंबा रोड
    • रामकृष्ण आश्रम मार्ग
    • झंडेवालान
    • सुप्रीम कोर्ट
    • इंद्रप्रस्थ
    • साउथ एक्सटेंशन
    • सरोजनी नगर
    • छतरपुर
    • कुतुब मीनार
    • हौज़ खास
    • नेहरू प्लेस
    • कालकाजी मंदिर
    • अक्षरधाम
    • एयरपोर्ट टर्मिनल एक
    • करोल बाग स्टेशन