Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर NH-9 के जाम से बचना है तो इन रास्तों का करें इस्तेमाल, पढ़ ले पूरी खबर, देख ले रूट

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 01:12 PM (IST)

    गंगाजल परियोजना की पाइपलाइन की मरम्मत के चलते एनएच-9 की सर्विस लेने पर 22 दिन के लिए होने वाले डायवर्जन के पहले दिन बुधवार को हाइवे पर कई जगह जाम की स्थिति रही। यातायात पुलिस का डायवर्जन प्लान पहले दिन ही औंधे मुंह आ गिरा

    Hero Image
    22 दिन के लिए होने वाले डायवर्जन के पहले दिन हाइवे पर जाम की स्थिति रही। (फाइल फोटो)

    दिल्ली/ गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गंगाजल परियोजना की पाइपलाइन की मरम्मत के चलते एनएच-9 की सर्विस लेने पर 22 दिन के लिए होने वाले डायवर्जन के पहले दिन बुधवार को हाइवे पर कई जगह जाम की स्थिति रही। यातायात पुलिस का डायवर्जन प्लान पहले दिन ही औंधे मुंह आ गिरा। वाहन चालकों को डायवर्जन के चलते जाम से जूझना पड़ा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। यातायात संचालन के लिए किसी भी प्वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मी नहीं दिखे। खासकर नोएडा से आने-जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआइ और यातायात पुलिस ने लालकुआं से दिल्ली की तरफ जाने वाले एनएच-9 की लेन को जरसी बैरियर लगाकर बंद किया था। यहां से वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं थी। तिगरी गोलचक्कर पर नोएडा से आने वाले वाहनों को राहुल विहार अंडरपास से निकाला जा रहा था। इसके चलते अंडरपास पर भारी जाम लग गया। वहीं न्यू लिंक रोड से आने वाले वाहनों को विजयनगर की तरफ मोड़ा जा रहा था। इससे न्यू लिंक रोड व एनएच 9 पर विजयनगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर जाम की स्थिति रही। बहरामपुर के सामने भी वाहनों को दबाव बढ़ने से बुधवार शाम जाम लगा।

    जाम से बचने के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग-

    नोएडा व ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले सभी वाहन तिगरी गोलचक्कर से गाजियाबाद की ओर नहीं आएंगे। इनके वैकल्पिक मार्गों के लिए ट्रैफिक पुलिस नोएडा पुलिस से बात कर रही है।

    - तिगरी गोल चक्कर (गाजियाबाद सीमा) से कोई भी वाहन राहुल विहार की ओर नहीं जाएगा। सभी वाहन चार मूर्ति गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

    - चार मूर्ति गोलचक्कर से आने नोएडा, गाजियाबाद या दिल्ली की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को तिगरी अंडरपास डायवर्जन प्वाइंट से वापस विजयनगर बाइपास भेजा जाएगा। बाइपास वाले अंडरपास से होकर एनएच-9 से वाहन जा सकते हैं।

    - सिद्धार्थ विहार व मोहननगर से नोएडा व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन भी विजयनगर बाइपास अंडरपास से होकर एनएच-9 पर दिल्ली की ओर जा सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner