Delhi News: गाड़ी हटाने से मना करने पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मचा हड़कंप; एक्शन में आई पुलिस
दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम में पार्किंग विवाद को लेकर एक बाइक मैकेनिक गया प्रसाद ने सफाई कर्मचारी राहुल चौहान पर पेट्रोल डाल दिया। उसी दौरान कार में बैठे राहुल के एक साथी द्वारा सिगरेट पीने से आग लग गई जिससे राहुल लगभग 20 प्रतिशत झुलस गया। पुलिस ने गया प्रसाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में आरके पुरम इलाके में शनिवार रात एक खौफनाक घटना सामने आई। सेक्टर-8 स्थित मार्केट में बाइक मैकेनिक गया प्रसाद उर्फ कालू ने पार्किंग विवाद के कारण एक सफाई कर्मचारी राहुल चौहान पर पेट्रोल डाल दिया, इसी बीच कार में राहुल के साथ बैठा उनका एक जानकार सिगरेट पी रहा था, जिससे आग लग गई। आग लगने से राहुल 20 प्रतिशत तक झुलस गया।
पुलिस के अनुसार, गया प्रसाद ने कार हटाने को कहा, लेकिन राहुल ने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने गुस्से में पेट्रोल डाल दिया। कार में बैठे उनका साथी सिगरेट पी रहा था, जिससे आग लग गई।
राहुल के चेहरे और सीना करीब 20 प्रतिशत तक जल गया। घायल को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी गया प्रसाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1) के तहत हत्या के प्रयास का मामला मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।