Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के करोल बाग जोन के स्कूलों में अनियमितता उजागर, अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:14 AM (IST)

    दिल्ली नगर निगम में समितियों के गठन के बाद निगरानी बढ़ने से करोल बाग जोन के स्कूलों में अनियमितताएं उजागर हुईं। शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अमित खरखड़ी ने निरीक्षण में पाया कि शिक्षक हाजिरी लगाकर गायब थे और स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था खराब थी। निगम ने लापरवाह शिक्षकों और अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

    Hero Image
    निगरानी बढ़ने से करोल बाग जोन के स्कूलों में अनियमितताएं उजागर हुईं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में तदर्थ और विशेष समितियों के गठन से निगम के कार्यों की निगरानी बढ़ गई है, क्योंकि समितियों के सदस्यों से लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तक, सभी ने जमीनी निरीक्षण शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में निगम की कमियां और कर्मचारियों-अधिकारियों की मनमर्जी के मामले भी उजागर हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला करोल बाग जोन के स्कूलों में सामने आया है, जहां शिक्षक की हाजिरी स्कूल में मिली, लेकिन जब शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अमित खरखड़ी ने स्कूलों का निरीक्षण किया तो शिक्षकों के हाजिरी लगाने के बाद स्कूल से गायब होने का मामला सामने आया।

    वहीं, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक और स्कूल निरीक्षक से भी पिछले शैक्षणिक सत्र में निरीक्षण न करने पर जवाब मांगा गया है। साथ ही, स्कूलों के प्रधानाचार्यों से भी स्कूलों में बदहाल व्यवस्थाओं के बारे में जवाब मांगा गया है।

    खरखड़ी ने दो दिन पहले करोल बाग जोन स्थित प्रेम नगर स्कूल (सुबह और शाम की पाली) का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्कूल में अव्यवस्था का ऐसा आलम देखने को मिला जिसने पूरे शिक्षा विभाग को हिलाकर रख दिया। स्कूल में शौचालय काफी समय से बंद थे, वहीं स्कूल के प्रिंसिपल और इंचार्ज स्कूल में मौजूद नहीं थे। जबकि रजिस्टर में उनकी हाजिरी दर्ज थी।

    इतना ही नहीं स्कूल के रिकॉर्ड से पता चला कि स्कूल में चार लाख से अधिक का फंड होने के बावजूद स्कूल के शौचालय और सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया। जो सीधे तौर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। इस पर निगम ने स्कूल के दो शिक्षकों को नोटिस भी दिया है क्योंकि वे मौके पर स्कूल में मौजूद नहीं थे जबकि रजिस्टर में उनकी हाजिरी दर्ज थी।

    निगम की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में करोल बाग जोन की उपनिदेशक डॉली कुमारी और स्कूल इंस्पेक्टर साधना कुमारी से पूछा गया है कि उन्होंने आला अधिकारियों के निर्देश के बाद भी स्कूलों का निरीक्षण क्यों नहीं किया। साथ ही स्कूलों की व्यवस्था में सुधार क्यों नहीं हो रहा है।

    इस पर निगम के शिक्षा निदेशक ने पूछा है कि इस लापरवाही के लिए क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के संबंध में अमित खरखड़ी ने कहा कि "नगर निगम के स्कूल बच्चों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए बनाए जाते हैं। यहाँ ऐसी अव्यवस्था किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" अमित खरखड़ी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी जोनों के स्कूलों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा और जहाँ भी लापरवाही पाई जाएगी, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी स्कूल निरीक्षकों को नियमित रूप से निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बच्चों को स्कूलों में स्वच्छ वातावरण और बुनियादी सुविधाएँ मिलें।