Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: 'सफाई कर्मचारी की नहीं जाएगी नौकरी', मजदूर संघ के साथ बैठक में बोलीं दिल्ली की मेयर

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 25 May 2023 10:12 PM (IST)

    दिल्ली की महापौर डा. शैली ओबेराय ने स्पष्ट कर दिया कि पीडब्ल्यूडी के साथ एमसीडी की साझेदारी से सफाई कर्मचारियों की कोई नौकरी नहीं जाएगी। महापौर ओबेरॉय ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi: 'सफाई कर्मचारी की नहीं जाएगी नौकरी', मजदूर संघ के साथ बैठक में बोलीं दिल्ली की मेयर

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। महापौर डा. शैली ओबेराय ने गुरुवार को नगर निगम मजदूर संघ के साथ बैठक की। इसमें स्पष्ट कर दिया गया कि पीडब्ल्यूडी के साथ एमसीडी की साझेदारी से सफाई कर्मचारियों की कोई नौकरी नहीं जाएगी। इसके अलावा उनका निजीकरण भी नहीं किया जाएगा। बैठक में सड़क की सफाई के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के साथ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के प्रस्तावित सहयोग से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई कर्मचारियों हटाया नहीं जाएगा

    महापौर ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि एमसीडी का जो भी कर्मचारी पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर डीईएमएस के लिए काम कर रहा है, वह वहां काम करना जारी रखेगा। उन्हें उनकी मौजूदा भूमिकाओं से हटाया नहीं जाएगा। सफाई कर्मचारियों की नौकरी में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

    इसके अलावा महापौर ने सफाई कर्मचारियों के मुद्दों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ एक अलग से बैठक भी की। उन्होंने कहा, आप सरकार हर संभव तरीके से एमसीडी सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रयास करेगी।

    श्रमिक संघों से हड़ताल वापस लेने की अपील

    'आप' सरकार शहर की साफ सफाई में उनके अमूल्य योगदान को समझते हुए हर कदम पर सफाई कर्मचारियों के साथ मजबूती से खड़ी है। बैठकों के दौरान की गई चर्चा और आश्वासनों के बाद सभी कर्मचारियों और श्रमिक संघों से शुक्रवार को निर्धारित हड़ताल को वापस लेने की अपील की गई है।