Delhi MCD Election 2022: एमसीडी की 250 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की सूची जारी, लोगों से मांगे सुझाव
Delhi MCD Election 2022 दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग (Delhi State Election Commission) ने एमसीडी चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों का मसौदा वेबसाइट http//sec.delhigovt.nic.in/ पर भी सार्वनजिक किया है। लोग एक नवंबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi MCD Election 2022: दिसंबर में संभावित दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi Municipal Corporation Election 2022) के लिए दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग (Delhi State Election Commission) ने 250 वार्डों में मतदान केंद्रों का मसौदा सार्वजनिक कर दिया है।
एक नवंबर तक लोग दे सकते हैं सुझाव
आयोग ने इस मसौदे को वेबसाइट http://sec.delhigovt.nic.in/ पर भी सार्वनजिक किया है। मसौदे के अनुसार, दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 13,667 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर नागरिकों से एक नवंबर तक सुझाव मांगे गए हैं।
चुनाव आयोग की सार्वजनिक सूचना के अनुसार, 17 अक्टूबर 2022 तक तैयार हुई मतदाता सूची के आधार पर ये मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें प्रति केंद्र पर 1500 मतदाताओं की अधिकतम संख्या को निर्धारित कर 250 वार्ड में 13,667 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मतदाताओं और राजनीतिक दलों से भी मांगे सुझाव
मतदाताओं से लेकर राजनीतिक दलों को कोई आपत्ति हो, तो वह इस पर सुझाव व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, क्योंकि मतदान के समय नागरिकों को इस प्रकार की समस्या न हो कि उनका मतदान केंद्र या तो निवास से ज्यादा दूर बना दिया गया है या फिर जहां बनाया गया है, वह उचित स्थान नहीं है।
लिखित में भी दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार सभी जिला निर्वाचन कार्योंलयों में मतदान केंद्रों की सूची सार्वजनिक हो गई हैं और यह नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित भी की जाएगी। कोई भी आपत्ति जिला निर्वाचन कार्यालय पर लिखित, ई-मेल आदि से दर्ज करा सकता है। आयोग ने इस मसौदे को वेबसाइट http://sec.delhigovt.nic.in/ पर भी सार्वनजिक किया है।
यहां पर बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 दिसंबर में होने हैं। ऐसे में राज्य चुनाव आयोग तेजी से तैयारी में जुट गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि नवंबर के पहले या फिर दूसरे पखवाड़े में चुनाव आयोग दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।