Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव की तैयारी तेज, आज जारी होगी 'केजरीवाल की 10 गारंटी'

    By sanjeev GuptaEdited By: JP Yadav
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 10:29 AM (IST)

    Delhi MCD Election दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को केजरीवाल की 10 गारंटी जारी करेंगे। इस दौरान वह मीडिया से भी मुखातिब हो सकते हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है। गुजरात के पांच दिवसीय दौर से लौटे अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को  'केजरीवाल की 10 गारंटी' जारी करेंगे। यह कुलमिलाकर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2022 की तर्ज पर होगा, जिसमें अरविंद केजरीवाल ने गारंटी का ऐलान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को AAP की हुई अहम बैठक

    बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक हुई। इसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रदेश संयोजक गोपाल राय, अनेक विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

    इस अहम बैठक में अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को ''केजरीवाल की 10 गारंटी'' जारी करेंगे।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग मांग कर रहे हैं कि अब एमसीडी में ऐसी सरकार आनी चाहिए जो भाजपा के भ्रष्टाचार और कूड़े के पहाड़ों को खत्म कर निगम में अच्छी व्यवस्था दें। उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में दिल्ली बर्बाद हो गई है। दिल्ली के हर कोने, हर गली, हर पार्क में कूड़ा फैला हुआ है। व्यापारियों और छोटे-छोटे दुकानदारों का शोषण हो रहा है। दिल्ली में एक आम आदमी को तब तक अपना मकान बनाने नहीं दिया जाता है, जब तक पैसे नहीं मिलते।

    एक-एक उम्मीदवार की होगी बारीकी से जांच

    टिकट बंटवारे के संबंध में मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक-एक उम्मीदवार का चयन बारीकी से जांच के बाद किया जाएगा। टिकट के लिए काफी लोगों ने आवेदन किया है। टिकट मांगने वाले सभी लोगों का सर्वे चल रहा है। बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से एक-एक उम्मीदवार के बारे में सर्वे कराया जा रहा है और इसके बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची फाइनल होगी।

    कई वर्तमान पार्षदों के कट सकते हैं टिकट

    वहीं सूत्रों की माने तो नए सिरे से हुए परिसीमन के कारण बड़ी संख्या में पार्टी के वर्तमान पूर्व पार्षदों की टिकट कट गई है। इसके अलावा कई ऐसे पार्षद भी हैं जिनके छवि को देखते हुए टिकट नहीं देने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आप के वर्तमान 70 से 80 फीसदी पूर्व पार्षदों की टिकट पर कैंची चल सकती है।

    तेज हुआ कूड़ा संवाद अभियान

    आम आदमी पार्टी ने ‘कूड़े पर जनसंवाद’ अभियान को तेज कर दिया है। जनसंवाद के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारी लोगों से कूड़े से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान पर चर्चा करेंगे। साथ ही लोगों को भाजपा शासित एमसीडी की दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा करने की मंशा से अवगत कराएंगे। 20 नवंबर तक दिल्ली के सभी 13682 बूथों पर ''कूड़े पर जनसंवाद'' किए जाएंगे। 

    Delhi MCD Election: चौथी बार जीत के लिए BJP का मास्टर स्ट्रोक, घोषणा पत्र में 'जहां झुग्गी, वहां मकान' का वादा

    'LG साहब जेल में जान को खतरा,कहीं और ट्रांसफर करो' सुकेश चंद्रशेखर के चौथे खत से दिल्ली की राजनीति में 'भूकंप'