Delhi MCD Election: टिकट बंटवारे पर मुश्किल में AAP, विधायक गुलाब सिंह की हुई पिटाई, एक घर में घुसकर बचाई जान
Delhi MCD Election 2022 आरोप है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं से बैठक के दौरान झगड़ा हो गया। इसी दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने AAP विधायक गुलाब सिंह को दौड़ा दौड़ाकर पीटा।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी टिकट बंटवारों पर घिरती नजर आ रही है। एक सप्ताह के भीतर ही तीन मामले सामने आए, जिसमें टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठे हैं। इस बीच ताजा मामले में मटियाला विधानसभा क्षेत्र के कुतुब विहार फेज-1 स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में पहुंचे AAP विधायक गुलाब सिंह को टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। किसी तरह पास के एक घर में घुसकर विधायक ने अपनी जान बचाई।
आरोपित ने लड़ा था AAP प्रत्याशी के तौर पर चुनाव
उधर, मौके से पुलिस को काल कर मामले की जानकारी दी गई। वहीं, विधायक गुलाब सिंह ने बताया कि छावला वार्ड से पिछले निगम चुनाव में सुमित शौकीन ने AAP प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। परिसीमन के बाद इस बार वह नंगली सकरावती वार्ड से अपनी पत्नी ज्योति शौकीन के लिए टिकट मांग रहा था, लेकिन पार्टी ने नेता की पत्नी को टिकट देने के बजाय इलाके में सक्रिय कार्यकर्ता रहीं गीतू शौकीन को टिकट दिया। इसको लेकर सुमित नाराज चल रहा था।
सुमित शौकीन पर उकसाने का आरोप
सोमवार को कुतुब विहार फेज-1 कार्यालय में AAP प्रत्याशी गीतू शौकीन ने एक बैठक का आयोजन कर सुमित को भी बुलाया। इसका मकसद सुमित की नाराजगी को दूर करना था। हम सभी बात कर ही रहे थे कि सुमित शौकीन के उकसाने पर ज्योति शौकीन ने मुझपर हमला कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी हमला करना शुरू कर दिया। वहां से किसी तरह जान बचाकर बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन वे लोग मेरा पीछा करते हुए हमला करते रहे। लोगों से घिरता देखकर मैंने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई।
नाराजगी दूर करने की कोशिश होगी
उन्होंने कहा कि नाराजगी बैठकर दूर की जा सकती है, लेकिन इस तरह हमला करना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है। मामले में सुमित शौकीन ने कहा कि बैठक में बातचीत के दौरान विधायक ने मेरी पत्नी ज्योति को धमकी दी और अंजाम भुगतने की बात कही। साथ ही ज्योति को धक्का देने की कोशिश की। इस बात पर वहां मौजूद लोग उग्र हो गए और हाथापाई करने लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।