Move to Jagran APP

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन अवैध मकानों पर चला बुलडोजर, विरोध करने वालों को हिरासत में लिया

वन विभाग की टीम का तीसरे दिन भी मकानों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चला। ध्वस्त किए जा रहे मकानों के विरोध में लोगों ने हंगामा किया और कार्य रोकने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल ने हंगामा कर रहे करीब सात महिला व पुरुष को हिरासत में लिया और उन्हें वहां से दूर ले गए।

By deepak gupta Edited By: Shyamji Tiwari Published: Thu, 29 Feb 2024 08:49 PM (IST)Updated: Thu, 29 Feb 2024 08:49 PM (IST)
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन अवैध मकानों पर चला बुलडोजर

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। संगम विहार इलाके में तीसरे दिन भी वन विभाग का बुलडोजर अवैध मकानों पर चला। यहां पर बीस से अधिक मकानों को गिराया गया। पुलिस ने इलाके में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है। सुरक्षा के लिए पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल तैनात किया गया है, ताकि वहां कोई हंगामा न कर सकें।

बने हैं सैकड़ों अवैध मकान

संगम विहार इलाके में वन विभाग की जमीन पर सैकड़ों की संख्या पर अवैध रूप से मकान बने हुए है। इन मकानों को ध्वस्त करने के लिए वन विभाग की टीम का तीसरे दिन भी मकानों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चला। ध्वस्त किए जा रहे मकानों के विरोध में लोगों ने हंगामा किया और कार्य रोकने का प्रयास किया।

इसके बाद पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल ने हंगामा कर रहे करीब सात महिला व पुरुष को हिरासत में लिया और उन्हें वहां से दूर ले गए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मकान टूटने से संगम विहार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए सभी अवैध मकानों को तोड़ा जाएगा।

पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल रहा तैनात

संगम विहार इलाके में वन विभाग की जमीन पर बने मकानों के आसपास पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल तैनात रहा। इलाके को छावनी में तब्दील कर सभी गलियों पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। वहां किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा था। यदि कोई जाने का प्रयास करता तो उसको वहां से भगा दिया जाता था।

यह भी पढ़ें- 

रैट माइनर वकील हसन को मिलेगा घर, DDA की बुलडोजर कार्रवाई के बाद बोले दिल्ली एलजी

दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक समान लीज डीड के ड्राफ्ट को दी मंजूरी, 5311 आवंटियों को होगा लाभ


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.