Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में खत्म होगा आवारा कुत्तों का आतंक, SC के आदेश पर MCD बना रहा प्लान; जल्द जारी होगा हेल्पलाइन नंबर

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:28 AM (IST)

    एमसीडी और एनडीएमसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए सक्रिय हो गए हैं। कुत्तों के काटने से पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने और आश्रय स्थल बनाने की योजना है। एमसीडी आयुक्त ने अधिकारियों को आश्रय स्थलों के लिए जगह ढूंढने के निर्देश दिए हैं जबकि एनडीएमसी में भी उच्च-स्तरीय बैठकें चल रही हैं। नागरिक एमसीडी 311 एप पर शिकायत कर सकते हैं।

    Hero Image
    आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर बनाने के लिए जगह तलाशी जा रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आवारा कुत्तों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद दिशा-निर्देशों को लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। स्थानीय निकायों के सामने सबसे पहली चुनौती आवारा कुत्तों को रखने के लिए शेल्टर बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए इस दिशा में ही स्थानीय निकाय कार्य कर रहे हैं। हालांकि सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार अगले कुछ दिनों में कुत्तों के काटने के शिकार हो रहे लोगों की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की तैयारी की जा रही है।

    यह हेल्पलाइन नंबर जल्द जारी किया जा सकता है। इसका कार्यालय एमसीडी मुख्यालय में बनाया जा सकता है। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगमायुक्त अश्वनी कुमार के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। बैठक भी होनी थी, लेकिन इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि निगम मुख्यालय सुरक्षा कारणों से दोपहर बाद बंद हो गया था।

    उन्होंने कहा कि बुधवार को दोपहर बाद सिविक सेंटर खुलेगा तो बैठक होगी। फिलहाल उच्च अधिकारियों की तरफ से हमे निर्देश दिए गए हैं कि शेल्टर बनाने के लिए स्थानों को चिह्नित करें। जहां पर जल्द से जल्द कुत्तों को पकड़कर इसमें डालने का कार्य शुरू किया जा सके। 

    हालांकि हमने अनुपयोगी समुदायिक भवनों और खाली स्कूल की इमारतों के साथ अनुपयोगी एमसीडी के भवनों का इसका उपयोग करने के लिए भी सुझाव दिया है। अब इन स्थानों का जमीनी निरीक्षण के बाद निर्णय लिया जाएगा।

    कई स्थानों पर चल रहा है आवारा कुत्तों को उठाने का अभियान

    अधिकारियों ने यह भी बताया कि हमारा बंध्याकरण के लिए कुत्तों को पकड़ने का अभियान पहले ही चल रहा है। इसी के तहत हम पूर्व की तरह नियमित तौर पर कुत्तों को पकड़ रहे हैं और उन्हें बंध्याकरण केंद्रों पर भेज रहे हैं। इसी तरह की तैयारी एनडीएमसी में भी की जा रही है। इसको लेकर उच्चस्तरीय बैठकों का दौर एनडीएमसी में भी जारी है।

    फिलहाल एमसीडी एप पर भी कर सकते हैं शिकायत

    दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि हम जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे। जो इसके लिए समर्पित होगा। हालांकि एमसीडी ने पहले से मोबाइल एप एमसीडी 311 पर पहले ही शिकायत करने की सुविधा प्रदान कर रखी है।

    नागरिक इसे अपने मोबाइल में इंस्ट्राल करके शिकायत कर सकते हैं। इसमें जीपीएस लोकेशन के जरिये उस स्थान का पता आ जाता है जहां से शिकायतकर्ता शिकायत कर रहा है। नागरिक आवारा कुत्तें की शिकायत के लिए फोटो भी अपलोड एप पर कर सकते हैं। ऐसी ही सुविधा एनडीएमसी 311 एप पर हैं।