Delhi: 31 मार्च को खत्म हुआ मेयर का कार्यकाल, सोमवार से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया; जानिए अब कौन है महापौर?

मार्च माह के खत्म होने के बाद दिल्ली के महापौर के चुनाव को लेकर फिर जद्दोजहद सोमवार से शुरू होने की संभावना है। महापौर का कार्यकाल खत्म हो गया है ऐसे में अप्रैल में जो भी निगम सदन की बैठक होगी उसमें महापौर और उप महापौर का चुनाव होगा।