Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अवैध पार्किंग संचालकों पर होगा एक्शन, आम लोग भी सीधे कर सकेंगे शिकायत; मेयर ने बताई ईमेल आईडी

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 04:39 PM (IST)

    दिल्ली में अवैध पार्किंग चलाने वालों की अब खैर नहीं है। अब सीधे एक क्लिक पर लोग शिकायत कर सकेंगे। दिल्ली की महापौर ने बुधवार को एक ईमेल आईडी जारी करके कहा कि राजधानी में अनधिकृत पार्किंग की शिकायत कर सकते हैं। अवैध पार्किंग चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। इस दौरान उन्होंने 403 पार्किंग की एक लिस्ट जारी की है।

    Hero Image
    दिल्ली में अवैध पार्किंग संचालकों पर होगा एक्शन

    पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध पार्किंग के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बुधवार को नगर निगम की अनुमति के बिना पार्किंग चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    403 पार्किंग की लिस्ट जारी

    आप कार्यालय के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की महापौर ने 403 पार्किंग की एक लिस्ट जारी की है, जो नगर निगम के तहत 12 इलाकों में काम करने के लिए अधिकृत है। महापौर ने कहा कि हमने दिल्ली में अधिकृत पार्किंगों की लिस्ट जारी की है।

    मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि अधिकृत पार्किंग की लिस्ट शामिल नहीं की गई किसी भी पार्किंग को अवैध माना जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध पार्किंग चलाने वालों के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग शहर में निवासियों और परिवहन दोनों को प्रभावित करने वाली एक महत्वपूर्ण चिंता बनी हुई है।

    शिकायत के लिए ईमेल आईडी 

    पिछले भाजपा शासन के दौरान पूरे शहर में अवैध पार्किंग सुविधाएं बढ़ गईं। इसके अलावा दिल्ली की महापौर ने अवैध पार्किंग चलाने वालों की शिकायत करने के लिए ईमेल आईडी जारी की है। उन्होंने कहा रि लोग अनधिकृत पार्किंग गतिविधियों की शिकायत complaintcell@gmail.com पर कर सकते हैं।

    यह भी पढे़ं- 

    Parking Fee: दिल्ली में NDMC ने घटाई पार्किंग फीस, जानें अब कितना देना पड़ेगा चार्ज

    वाहन मालिकों को बड़ी राहत, अब निजी पार्किंग से जब्त नहीं होंगी पुरानी गाड़ियां; दिल्ली सरकार ने जारी किए नए नियम