Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में मानसून से पहले दुरुस्त होगी सफाई व्यवस्था, मेयर राजा इकबाल सिंह ने दिए बड़ा निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 31 May 2025 07:44 AM (IST)

    मेयर राजा इकबाल सिंह ने पश्चिमी जोन कार्यालय में विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कूड़ा निस्तारण में सुधार करने और मानसून से पहले नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जलभराव वाले क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने और नागरिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने पर भी जोर दिया गया। पार्षदों के साथ वार्डों का दौरा करने का भी निर्देश दिया गया।

    Hero Image
    कचरा निपटान प्रणाली को मजबूत किया जाना चाहिए: मेयर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मेयर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को पश्चिमी जोन कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर कर्नल विनोद अत्री समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पश्चिमी जोन में चल रहे विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था, जलनिकासी और नागरिक समस्याओं की प्रगति की समीक्षा करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर ने अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और सभी कूड़ा डंपिंग स्थलों से नियमित कूड़ा उठाया जाए। साथ ही पार्कों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात कर नियमित सफाई कराई जाए।

    बैठक के दौरान नालों की सफाई पर भी विशेष चर्चा हुई। मेयर ने निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाए। साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं ताकि बारिश के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

    मेयर सिंह ने जोन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पार्षदों के साथ नियमित रूप से वार्डों का दौरा करें और स्थानीय समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं में सुधार तथा जन सरोकार के मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner