Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर चुनाव को लेकर AAP का बड़ा फैसला, अब दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनना तय

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 10:55 AM (IST)

    Delhi mayor elections 2025 दिल्ली महापौर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। आप ने एलान किया है कि वह इस चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अब भाजपा प्रत्याशी का मेयर बनना लगभग तय हो गया है। आगे विस्तार से जानिए मेयर चुनाव के बारे में।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी महापौर के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से आज यानी सोमवार को महापौर चुनाव को लेकर एक बड़ा एलान किया गया है। आप की ओर कहा गया कि वह महापौर के चुनाव (MCD Mayor Election 2025) में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। वहीं, ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज नामांकन का आखिरी दिन

    बता दें कि आज यानी सोमवार को महापौर व उपमहापौर चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए जो भाजपा की ओर से पार्षद नामांकन करेगा उसका महापौर बनना लगभग तय हो जाएगा। वह भी इसलिए क्योंकि भाजपा के पास महापौर व उपमहापौर चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है।

    यह भी पढ़ें- MCD Mayor Election: कौन बनेगा निगम का महापौर, आज हो सकती है तस्वीर साफ; जानें दोनों दलों का गणित

    कैसे होता है महापौर का चुनाव

    • वर्तमान महापौर चुनाव के लिए तारीख और समय तय करेंगे
    • इसके बाद निगम उपराज्यपाल से चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की मंजूरी लेगी
    • पीठासीन अधिकारी तय तारीख और दिन में महापौर का चुनाव कराएंगे
    • महापौर के निर्वाचन के बाद पीठासीन अधिकारी महापौर को अपना आसन सौंप देंगे। इसके बाद महापौर उप महापौर और स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव कराएंगे
    • महापौर व उप महापौर चुनाव में कौन-कौन करता है मतदान

    पार्षद

    • मनोनीत विधायक
    • लोकसभा सांसद
    • राज्यसभा सांसद
    • किसके पास हैं कितने सदस्य

    कुल सदस्य- 262

    • भाजपा- 135(117 पार्षद, 11 विधायक और सात लोकसभा सांसद)
    • आप- 119 (113 पार्षद और तीन राजस्यभा सदस्य व तीन विधायक)
    • कांग्रेस- 8