Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: एक माह के लिए बंद रहेगा मास्टर प्लान रोड, नाले की सफाई के चलते निगम ने लिया फैसला

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 09:42 PM (IST)

    मास्टर प्लान रोड पर बने नाले की सफाई का काम सोमवार से शुरू हाे गया है। दिल्ली नगर निगम नाले की सफाई कर रहा है। सड़क को बंद करने से पहले निगम ने किसी तरह की सूचना वाहन चालकों को नहीं दी।

    Hero Image
    Delhi: एक माह के लिए बंद रहेगा मास्टर प्लान रोड

    पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। मास्टर प्लान रोड पर बने नाले की सफाई का काम सोमवार से शुरू हाे गया है। दिल्ली नगर निगम नाले की सफाई कर रहा है। सफाई के चलते निगम ने जिलाधिकारी कार्यालय से कड़कड़ी मोड की ओर जान वाले रोड को बैरिकेड लगाकर एक माह के लिए बंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर रखा जा रहा गाद

    मशीनों के जरिये सफाई की जा रही है, गाद को सड़क पर रखा जा रहा है। सड़क को बंद करने से पहले निगम ने किसी तरह की सूचना वाहन चालकों को नहीं दी। इस मामले में अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र सिंह से फोन पर बात करने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

    सड़क बंद होने वाहन चालकों को परेशानी

    सफाई के चलते सड़क बंद हो जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रूट डायवर्जन के लिए सड़क पर कोई दिशा निर्देश नहीं लगाए गए हैं। सड़क बंद होने के कारण वाहन चालकों काे जिलाधिकारी कार्यालय से प्रियदर्शिनी विहार व कड़कड़की मोड जाने के लिए गीता कालोनी व लक्ष्मी नगर से घूमकर जाना पड़ रहा है।

    संड़क बंद होने की नहीं दी गई सूचना

    किसी तरह की रोकथाम न होने की वजह से काफी संख्या में वाहन चालकों ने कड़कड़ी मोड़ से जिलाधिकारी कार्यालय जाने वाली सड़क पर विपरीत दिशा में आवागमन किया, जिस वजह से उस सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। वाहन चालकों ने आरोप लगाया कि सड़क बंद करने से पहले निगम व पुलिस को बंद की सूचना सड़क पर बोर्ड लगाकर देनी चाहिए थी।

    वहीं निगम ने बताया कि नाले के ऊपर सड़क बनी हुई है, बहुत कम हिस्सा खुला हुआ है। नाले की सफाई साल में एक बार बरसात से पहले मशीनों से होती है। मशीनों से नाले की गाद को सड़क पर रखा जाता है, सूखने के बाद ही उस गाद को हटाया जाता है। नाले की सफाई से लेकर गाद उठाने में एक माह का समय लग जाता है, कई बार परिस्थिति पर भी निर्भर करता है। एक माह से भी अधिक समय लग जाता है।

    गीता कालोनी की पार्षद नीमा भगत ने कहा कि नाले की सफाई के चलते सड़क को बंद किया गया है, निगम की टीम सफाई में लगी हुई है। लोगों को परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner