Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic News: दिल्लीवाले ध्यान दें! आज रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के चलते कई मार्गों पर लगेगा जाम, ट्रैफिक एडवायजरी जारी

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 07:54 AM (IST)

    अगर आप आज सेंट्रल दिल्ली की ओर जाने का सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले अपना रूट देख लें। क्योंकि आज मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू होने वाली मैराथन में 7700 लोग भाग लेंगे। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने मध्य दिल्ली के लिए एडवाइजरी जारी की है।

    Hero Image
    Delhi Traffic Diversion: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ट्रैफिक डायवर्जन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उत्सव के रूप में मंगलवार को मैराथन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू होने वाली 'रन फॉर यूनिटी' में लगभग 7,700 लोग भाग लेंगे। इस दौरान मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा, जिसे लेकर यातायात पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही जयंती

    यातायात पुलिस आयुक्त के अनुसार, एडवाइजरी में कहा गया है कि मोटर चालकों को सूचित किया जाता है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उत्सव के रूप में, मंगलवार को सुबह 7:40 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर 1 से 'रन फार यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई जाएगी। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही लोगों को इंडिया गेट सहित कई मार्गों से बचने की सलाह दी गई है। 

    'रन फार यूनिटी' में  7,700 प्रतिभागी शामिल

    इस कार्यक्रम में लगभग 7,700 प्रतिभागी भाग लेंगे। वे बस और कार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। इसलिए, सुबह 6:45 बजे से समारोह के समापन तक इंडिया गेट, सी-हेक्सागन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

    इन मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट

    • एडवाइजरी में कहा गया है कि यह मार्ग गेट नंबर 1, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, सी-हेक्सागन, शाहजहां रोड के सामने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा से शुरू होगा।
    • तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रासिंग, क्यू-पाइंट, मानसिंह रोड, जसवंत सिंह रोड, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग और मंडी हाउस से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

    यहां मिल सकता है जाम

    • रनर नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर-1 से बाहर निकलेंगे और सी-हेक्सागन से होते हुए शाहजहां रोड के सामने से राइट टर्न लेकर इंडिया गेट के इनर सर्कल में एंट्री करेंगे।
    • सभी रनर नेताजी की प्रतिमा के सामने इकट्ठा होंगे और वहीं पर कार्यक्रम का समापन होगा।
    • इस दौरान तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग सहित कई मार्गों पर जाम मिल सकता है।

    पुलिस ने की ये अपील

    एडवाइजरी में कहा गया है कि यह राष्ट्रीय एकता का जश्न मनाने का अवसर है, इसलिए दिल्ली के नागरिकों से अनुरोध है कि वे सी-हेक्सागन के आसपास के क्षेत्र में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने में सहयोग करें। इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इंडिया गेट की तरफ आने बचने की सलाह दी है।