Delhi Crime: कनाडा में नौकरी, स्थायी नागरिकता की चाहत युवक को पड़ी महंगी, गंवाए लाखों रुपये
कनाडा में नौकरी और वहां की स्थायी नागरिकता पाने की लालसा एक शख्स को काफी महंगी पड़ी। दोनों पक्ष के बीच बातचीत के दौरान तय बातों के हिसाब से तनजोत की ओ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। कनाडा में नौकरी और वहां की स्थायी नागरिकता पाने की लालसा एक शख्स को काफी महंगी पड़ी। लालसा भले ही पूरी नहीं हुई, लेकिन इसे पूरा करने की हसरत में शख्स लाखों रुपये गंवा बैठा। अब पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत व कोर्ट के निर्देश पर आरोपितों के खिलाफ ठगी की धारा में प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। छानबीन जारी है।
यह है मामला
शिकायतकर्ता कंवल ने पुलिस को बताया है कि इनके बेटे तनजोत ने मर्चेंट नेवी में डिप्लोमा इन नाटिकल साइंस का कोर्स किया। इसकी इच्छा कनाडा में नौकरी करने की थी। कोर्स के दौरान ही तनजोत की दोस्ती अभिनव नामक युवक से हुई। दोस्ती के दौरान ही एक बार अभिनव ने तनजोत को बताया कि वह कनाडा की एक आयल डिगिंग कंपनी में नौकरी कर रहा है।
उसे वहां की स्थायी नागरिकता भी मिलने वाली है। इसके लिए सभी शर्तों को वह पूरा कर चुका है। तनजोत की इच्छा से अवगत अभिनव ने उसे इसी कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कही। अभिनव इसके बाद तनजोत की मां से मिला। उसने उन्हें आश्वस्त किया कि इस काम के लिए उन्हें करीब 50 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
अलग-अलग मदों के नाम पर ली रकम
इधर तनजोत भी अभिनव के माता पिता से मिला। आरोप है कि दोनों पक्ष के बीच बातचीत के दौरान तय बातों के हिसाब से तनजोत की ओर से करीब 35 लाख रुपये अभिनव के खाते में जमा करा दिए गए। आरोप है कि अलग अलग किश्तों में यह रकम अलग अलग मदों के नाम पर इनसे लिए गए, लेकिन नागरिकता तो दूर की बात इन्हें नौकरी तक नहीं मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।