Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने एक सिरफिरे की बाइक दो बार की जब्त, युवक ने थाने से सरकारी बुलेट चुराकर लगा दी आग

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:47 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना में एक व्यक्ति ने अपनी बाइक जब्त होने से नाराज होकर जीटीबी एन्क्लेव थाने से पुलिस की सरकारी बुलेट चोरी कर ली और उसे जला दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हेड कांस्टेबल को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस घटना ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Hero Image
    पुलिस ने दो बार बंद की बाइक तो सिरफिरे ने थाने से पुलिस की बाइक चोरी करके लगा दी आग।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। बालीवुड फिल्म का गाना ठुकरा के मेरा प्यार इंतकाम देखेगी बहुत चर्चित है। इसमें प्यार का जुनून दिखाया गया है। दिल्ली पुलिस ने दो बार एक व्यक्ति की बाइक जीटीबी एन्क्लेव थाने में बंद कर दी। उसे बाइक छुड़वाने के लिए अपनी चप्पल घिसनी पड़ गई। उस व्यक्ति ने इसका इंतकाम लेने के लिए उसी थाने में घुसकर पुलिस की नाक के नीचे से पुलिस की सरकारी बुलेट चोरी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को कानों कान भनक तक नहीं लगने दी। इसके बाद करीब सात किलोमीदूर ले जाकर उसमें आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान घोंडा के गंगोत्री विहार निवासी रोहित कौशिक और अमित शर्मा के रूप में हुई है।

    जीटीबी एन्क्लेव थाना इनके खिलाफ सरकारी वाहन काे चोरी करने, सरकारी संपत्ति को आग लगाने की धारा में केस दर्ज किया है। इस मामले में जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने ड्यूटी में लापरवाही करने में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।

    पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने रविवार रात बाइक से क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के बाद बाइक को करीब दस बजे जीटीबी एन्क्लेव थाने में खड़ी कर दी। बाइक खड़ी करने के बाद वह खाना खाने के लिए चले गए। जब वापस लौटे तो बाइक अपनी जगह नहीं थी। आरोप है कि पुलिसकर्मी को लगा बाइक कोई दूसरा पुलिसकर्मी ले गया होगा। उसने बाइक न होने की जानकारी किसी को नहीं दी।

    सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे तक थाना परिसर में बाइक नहीं दिखी तो पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। थाने के पुलिस भोलानाथ नगर स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंचे। जहां बाइक में लगे जीपीएस की लोकेशन निकलवाई। वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास जीपीएस की आखिरी लोकशन मिली। पुलिस वहां पहुंची तो बाइक नहीं मिली। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि खजूरी फ्लाईओवर के पास पुलिस की बाइक जली हुई हालत में खड़ी हुई है।

    जली हुई हालत में पुलिस ने बाइक बरामद की। सीसीटीवी से आरोपितों की पहचान की और घोंडा से उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस को पूछताछ में रोहित ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से मैकेनिक है। पुलिस ने दो बार उसकी बाइक बंद की थी। उसे बदला लेना था। वह और उसका दोस्त शराब पीकर थाने पहुंचे। उसका दोस्त बाहर खड़ा रहा और वह अंदर गया। रोहित ने बैटरी वायर कनेक्ट कर बाइक स्टार्ट की और ले गया।

    पकड़े न जाएं इसलिए खजूरी फ्लाईओवर के पास पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी थी। रोहित पर पहले से मारपीट का एक केस दर्ज है। इसका दोस्त मोबाइल की दुकान चलाता है। पुलिस का कहना है रोहित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पुलिस को नहीं बता रहे पुलिस ने उसकी बाइक कब बंद की थी।

    रातभर बाइक लेकर सड़कों पर घूमते रहे

    दिल्ली पुलिस को देश की सबसे तेज तर्रार पुलिस कहा जाता है। राजधानी की सुरक्षा का जिम्मा इसी पुलिस पर है। पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं जो पुलिस अपने थाने में अपने सरकारी वाहनों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है, उससे क्षेत्र की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है। शराब के नशे में एक व्यक्ति थाने में जाकर बाइक चोरी करके ले गया और पूरा थाना सोता ही रह गया। पूछताछ के लिए गेट पर कोई संतरी ही तैनात नहीं था। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह रातभर पुलिस की बाइक को लेकर घूमते रहे।