Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में सनकी पति गिरफ्तार: यूट्यूब पर वीडियो देख बनाई पत्नी के शव के टुकड़े-टुकड़े करने की योजना, गिरफ्तार

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 11:47 PM (IST)

    Delhi Crime News दिल्ली में एक सनकी पति को अपनी पत्नी की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और शव को बेड के अंदर छिपाकर फरार हो गया था। आरोपी ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर यह खौफनाक प्लान बनाया था।

    Hero Image
    यूट्यूब पर वीडियो देख बनाई पत्नी के शव के टुकड़े-टुकड़े करने की योजना, गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। डाबड़ी थाना क्षेत्र स्थित जानकीपुरी में तीन दिन पूर्व हुए महिला हत्याकांड में द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने आरोपी पति धनराज को गिरफ्तार कर मामले में बड़ा पर्दाफाश किया है। आरोपी धनराज अपनी पत्नी से इस बात से काफी नाराज था कि उनकी एक युवक से गहरी दोस्ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाराजगी के बीच उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और शव को बेड के अंदर छिपाकर फरार हो गया था। पूछताछ में आरोपी से पता चला कि यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद वह अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर सुनसान जगह पर फेंकना चाह रहा था।

    दोस्तों से मांगी थी मदद

    इसके लिए उसने अपने दोस्तों से मदद भी मांगी थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी उनके दोस्त को भी मौत के घाट उतारना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।

    बेड के अंदर मिला शव

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि तीन जनवरी को एक महिला का शव बेड के अंदर से बरामद हुआ था। महिला के मुंह पर सफेद टेप और एक कपड़ा लपेटा हुआ था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके बाद मृतका के पति को फोन लगाया गया लेकिन उसका नंबर आ रहा था।

    मामले की जांच के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चांद की देखरेख में एक टीम बनाई गई। इसके बाद टीम ने मृतका के माता-पिता और रिश्तेदारों से पूछताछ की।

    आरोपी के रूट का किया पीछा

    पुलिस ने यूपीआई पेमेंट से किया आरोपी को ट्रैक टीम मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान पता चला कि महिला का पति मोटरसाइकिल राइडर है। छानबीन में पता चला कि उसने 03 जनवरी को जनकपुरी में यूपाआई के जरिए एक पेमेंट किया था। इसके बाद टीम ने आरोपी के रूट का पीछा करना शुरू कर दिया, जिसमें पता चला कि वह आईएसबीटी स्थित सराय काले खां गया था।

    इसके बाद आसपास के होटलों, रेन बसेरों, रेलवे स्टेशनों और आईएसबीटी इलाकों की जांच की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इससे पता चला कि आरोपी कहीं दूसरे शहर निकल गया है।

    टीम ने आरोपी का फोन सर्विलांस पर लगाया हुआ था इससे उसकी लोकेशन पंजाब में देखी गई फिर पता चला कि वह दिल्ली की ओर आ रहा है। इसके बाद टीम ने आरोपी को ट्रैक कर अमृतसर से दिल्ली आने के दौरान ही धर दबोचा।

    पत्नी का दोस्त होने से नाखुश था पति

    आरोपी को पकड़कर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी प्राइवेट सेक्टर में काम करती थी तो वही घर के सभी खर्चे कर रही थी, क्योंकि वह काफी कम कमाता था। पत्नी का एक दोस्त था, जिससे वह काफी बातें करती थी।

    इस बात से ही वह पत्नी और उसके दोस्त दोनों से ही नाखुश था। 29 दिसंबर को उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। इस पर गुस्से में आकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

    यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनाई टुकड़े-टुकड़े करने की योजना

    पुलिस पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी को मारने के बाद यूट्यूब पर वीडियो देखी। इसी दौरान उसने आफताब पूनावाला और श्रद्धा हत्याकांड का वीडियो देखा। इससे प्रेरित होकर उसने शव के टुकड़े-टुकड़े करने कर सुनसान जगह पर फेंकने की योजना बनाई।

    इसके लिए उसने अपने दोस्तों से मदद भी मांगी, मगर उन्होंने इस गलत काम में उसका साथ देने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी पत्नी का मुंह पर टेप लगाकर और कपड़ा बांधकर उसे बेड के अंदर डालकर चला गया।