दोस्तों संग मिलकर पत्नी की हत्या कर कब्रिस्तान में दफनाया शव; पुलिस ने खोदकर निकाली लाश और फिर...
महरौली में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी रबाब की हत्या कर दी और शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपी पति शबाब अली और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। शबाब ने पत्नी को नींद की गोलियां और जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा और दोस्तों की मदद से दफना दिया।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। महरौली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अवैध सम्बन्ध के शक में पत्नी रबाब की हत्या कर दी और शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्रिस्तान से निकलवा कर आरोपित पति सहित उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।
आरोपित शबाब अली ने अपनी पत्नी को दो अगस्त को नींद की गोलियां और जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला और अपने दो दोस्तों की मदद से उसके शव को चंदनहौला कब्रिस्तान में दफना दिया।
पुलिस के अनुसार 10 अगस्त को 30 वर्षीय महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी सहेली अफसाना ने दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के दौरान शबाब अली अपने साथियों के साथ महिला को बेहोशी की हालत में कार से ले जाते हुए दिखाई दिया।
सख्ती से पूछताछ में उसने दो अगस्त की रात उसने पत्नी की हत्या कर शव को दफनाने की बात कबूल की। पुलिस ने 15 अगस्त को एसडीएम की मौजूदगी में कब्रिस्तान से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।
मामले में आरोपी पति शबाब अली के अलावा उसके साथी शाहरुख और तनवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस एक अन्य फरार आरोपित की तलाश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।