'सबको मार डाला...अब गांव में नहीं रहूंगा', बेटे ने मां-बाप और भाई की हत्या करने की बात दोस्त को बताई और फिर...
दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने नशे की हालत में पारिवारिक विवाद के चलते अपने माता-पिता और भाई की हत्या कर दी। आरोपी युवक नशे का आदी था जिसके कारण घर में अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के खरक रिवाड़ा गांव में बुधवार को एक युवक ने अपने माता-पिता और बड़े भाई की धारदार हथियार व ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।
आरोपित को स्वजन नशे की लत छोड़ने व काम करने के लिए बोलते थे। इतनी सी बात पर नाराज होकर उसने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या कर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 50 वर्षीय प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ मैदानगढ़ी थानाक्षेत्र के खरक रिवाड़ा गांव में रहते थे। परिवार में उनकी 45 वर्षीय पत्नी रजनी, बड़ा बेटा रितिक और छोटा बेटा सिद्धार्थ है। पुलिस को शाम को सूचना मिली कि खरक गांव स्थित मकान संख्या 155 में कई लोगों की हत्या कर दी गई है।
काल करने वाले ने ये भी बताया कि यहां किसी युवक ने हाथ की नस काट ली है। घर के अंदर से बाहर गली में खून बह रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मकान के अंदर घुसी तो ग्राउंड फ्लोर के फर्श पर प्रेम सिंह व उनके बेटे रितिक का खून से लतपथ शव पड़ा था। मकान की पहली मंजिल पर रजनी का शव था।
वह भी लहूलुहान थी। घर में सिर्फ सिद्धार्थ नहीं था। पुलिस को शक है कि सिद्धार्थ ने ही तीनों की हत्या की। हैरत की बात यह है कि वारदात के दौरान किसी भी पड़ोसी को चीखने व चिल्लाने की आवाज नहीं आई।
जांच में जुटी है पुलिस
वहीं, तीन हत्याओं को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।