Delhi: सगे भाई को हथौड़ा मारकर उतारा मौत के घाट, फिर पिता के साथ शव लगाया ठिकाने; खुद थाने जाकर किया खुलासा
Delhi Murder News राजधानी दिल्ली में एक युवक ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी। इसके बाद पिता के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया। मामला मंगोलपुरी इलाके का है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली, एएनआई। राजधानी दिल्ली में एक युवक ने सगे भाई की हत्या कर दी। इसके बाद पिता के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया। मामला मंगोलपुरी इलाके का है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 14 दिसंबर को आरोपित ललित कुमार(26) खुद मंगोलपुरी थाने पहुंचा था, जहां उसने स्वीकार किया कि मंगोलपुरी में रहने वाले अपने छोटे भाई जयकिशन उर्फ जयचंद(23) की हत्या कर दी। इसके बाद पिता ओमप्रकाश की मदद से शव को ठिकाने लगाने के लिए घर के पास पार्क में फेंक दिया।
...इसलिए भाई को मार डाला
ललित के अनुसार, उसका भाई नशे का आदी था और पैसों को लेकर अक्सर परिवार के लोगों से झगड़ा करता था। ललित के कबूलने के बाद मंगोलपुरी थाने के SHO एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पार्क से जयकिशन का शव बरामद कर लिया, जो प्लास्टिक की चादर में लिपटा हुआ था।
पिता के जाने के बाद दिया वारदात को अंजाम
ललित ने बताया कि उसके भाई ने 12 दिसंबर की शाम को जयकिशन ने मां के साथ मारपीट की थी। झगड़े के बाद मां घर से चली गई। अगली सुबह पिता ओमप्रकाश और एक अन्य भाई जूते की फैक्ट्री में रोजाना की तरह काम करने चले गए। इसी दौरान बड़े भाई ललित ने छोटे भाई को अकेला देखकर सिर पर हथौड़े से वार किया। फिर शव को बिस्तर के नीचे छिपा दिया।
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: टीचर ने 5वीं की छात्रा पर पहले किया कैंची से हमला, फिर पहली मंजिल से फेंका
मां ने कही सरेंडर करने की बात
पिता के घर लौटने पर ललित ने उनके साथ मिलकर जयकिशन का शव ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन लगा नहीं सके। शाम को जब मां घर लौटी तो उसने बेटे से थाने जाकर पूरा मामला कबूलने की बात कही। इसके बाद ललित ने थाने पहुंचकर भाई की हत्या की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया और भाई के साथ पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा और चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।