Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: सस्ता आईफोन लेने के चक्कर में दिल्ली के युवक को लगा 29 लाख का चूना, इंस्टाग्राम के जरिए बना शिकार

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 07:08 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली में एक शख्स को इंस्टाग्राम पर सस्ते दाम में आईफोन (iPhone) खरीदना महंगा पड़ गया। आरोप है कि उसके साथ किसी अज्ञात शख्स ने सस्ता मोबाइल दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

    Hero Image
    सस्ता आईफोन लेने के चक्कर में दिल्ली के युवक को लगा 29 लाख का चूना, इंस्टाग्राम के जरिए बना शिकार

    नई दिल्ली, एएनआई। राजधानी दिल्ली में एक शख्स को इंस्टाग्राम पर सस्ते दाम में आईफोन (iPhone) खरीदना महंगा पड़ गया। आरोप है कि उसके साथ किसी अज्ञात शख्स ने सस्ता मोबाइल दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित की पहचान विकास कटियार के रूप में हुई है, जो दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के घिटोरनी इलाके का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह एक इंस्टाग्राम पेज पर आया। जहां उसे सस्ती कीमत पर आईफोन मिलने का पेज दिखा। सस्ते आईफोन मिलने के चक्कर में वह भी एक खरीदना चाहता था।

    शिकायतकर्ता को इस तरह फंसाया

    शिकायतकर्ता ने दावा किया कि पेज की जांच करने के बाद और यह सुनिश्चित करने के लिए कि पेज असली है, उसने एक दूसरे इंस्टाग्राम पेज से पुराने खरीदारों से भी संपर्क किया। जिसपर उन लोगों ने पेज के असली होने की बात कही। दावा किया कि उन्होंने जब मोबाइल खरीदा था तो बिना किसी समस्या के फोन मिल गए। वह चाहे तो इस पेज के जरिए मोबाइल खरीद सकता है।

    आईफोन करने के लिए किया पहले भुगतान

    बाद में 6 फरवरी, 2023 को कटियार ने आईफोन खरीदने के लिए एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया।  शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उन्होंने फोन की लागत का 30 प्रतिशत भुगतान पहले करने के लिए कहा जो 28000 रुपये था। इसके बाद उनकी टीम ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कस्टम होल्डिंग क्लीयरेंस और अन्य टैक्स मुद्दों के नाम पर और पैसे की मांग करते हुए उनसे संपर्क किया।

    पीड़ित ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि कुल मिलाकर उसने कई खातों में कई लेनदेन में 28,69,850 रुपये यह सोचकर ट्रांसफर किए कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, और उसे अपने मोबाइल के साथ पैसे वापस मिल जाएंगे।

    विकास ने यह भी कहा कि वे अभी भी उसके मामले को निपटाने और रिफंड के साथ फोन देने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम जिले के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की आगे की जांच चल रही है।