Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार आरोपित ने कोर्ट में छठी मंजिल से कूदकर दी जान

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 09:50 PM (IST)

    कड़कड़डूमा कोर्ट की छठी मंजिल से कूदकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। मृतक की पहचान उस्मानपुर निवासी दीपक के रूप में हुई है। युवक का एक युवती से विवाद च ...और पढ़ें

    Hero Image
    कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई के लिए आए युवक ने छठी मंजिल से कूद कर दी जान

    नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। कड़कड़डूमा कोर्ट में बृहस्पतिवार शाम पेशी पर आए एक आरोपित ने कोर्ट की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। आरोपित कोर्ट रूम के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर पेशी के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा थे, इसी दौरान आरोपित ने एक पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाया और बालकनी से नीचे कूद गया। मृतक की पहचान दीपक कुमार (23) के रूप में हुई है। मंगलवार को न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने दीपक के खिलाफ छेड़छाड़, आइटी एक्ट व पाक्सो की धारा में केस दर्ज किया था। दीपक पर आरोप था कि उसने अपनी एक परिचित युवती का अश्लील वीडियो बनाया था। वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। बाद में उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दीपक परिवार के साथ ई-ब्लाक जगजीत नगर में रहता था। परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं।

    स्नातक करने के बाद दीपक सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम कर रहा था। मंगलवार को इलाके की रहने वाली एक युवती ने दीपक के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। युवती का आरोप है कि उसकी आरोपित से जान पहचान थी। जब वह किशोर अवस्था में थी, तब आरोपित ने उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था, उस वीडियो के जरिये वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। कुछ दिनों पहले उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया था।

    युवती ने इसकी जानकारी अपने स्वजन को दी और पुलिस में केस दर्ज करवाया। जिस वक्त वीडियो बनाया गया, तब पीड़िता किशोरी थी, इसलिए पुलिस ने पाक्साे एक्ट भी लगाया। पुलिस ने बुधवार रात को आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया था। बृहस्पतिवार शाम चार बजे पुलिस उसे पेश के लिए कोर्ट की छठी मंजिल पर लेकर गई थी।

    बदनामी के डर से दी जान

    पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपित काफी डरा हुआ था। उसे डर सता रहा था गिरफ्तारी के बाद वह बदनाम हो जाएगा। हादसे के वक्त अपने वकील से बात करके सजा व केस में खर्च होने वाली रकम के बारे में पूछ रहा था, जब उसने सजा के बारे में सुना तो वह और ज्यादा डर गया। उसने पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाया और बालकनी से नीचे कूद गया। उसे डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।