Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

    Delhi Crime News दिल्ली के नरेला में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ मिला। शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।

    By shamse alam Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 05 Jan 2025 07:36 PM (IST)
    Hero Image
    रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में रविवार की सुबह एक शख्स का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। नरेला अनाज मंडी में आ रहे कर्मचारियों ने युवक का शव पेड़ से लटका देख, इसकी जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के पास से कोई शिनाख्ती कागजात नहीं मिले हैं, जिससे की उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस अधिकारी के मुताबिक नरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों को से पूछताछ कर पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है।

    टहनी से लटका था शव

    नरेला अनाज मंडी में काम करने वाले एक शख्त ने बताया कि वह सुबह ड्यूटी पर आने के बाद बाथरूम के लिए अनाज मंडी के दीवार के पास गए, तभी देखा कि झाड़ी में एक पेड़ से युवक का शव लटक रहा है। पेड़ के एक टहनी में रस्सी से शव नीचे लटक रहा था। मृतक का पैर जमीन से छू रहा था।

    पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही

    तुरंत हम लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस आसपास के थानों से भी संपर्क कर रही है। वहीं, हत्या व आत्महत्या समेत अन्य पहलुओं से भी पुलिस जांच कर रही है।

    गूगल पर रिव्यू करने के नाम पर महिला से ठगे करीब डेढ़ लाख रुपये

    गूगल पर रिव्यू करने के नाम पर एक महिला से करीब डेढ़ लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पार्ट टाइम जॉब सर्च कर रही थी। इस बीच एक व्यक्ति का फोन आया। उसने टेलीग्राम के कई समूहों से जोड़ा, फिर झांसे में लेकर ठगी को अंजाम दिया।

    पैसे लौटाने का कहने पर आरोपियों ने उन्हें सभी ग्रुप्स से ब्लॉक कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर बाहरी-उत्तरी जिला साइबर सेल ने मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगा रही है।