VIDEO: 'हम पांच मिनट इंतजार करेंगे, फिर...', टोल हटाने की मांग पर महापंचायत का सरकार को अल्टीमेटम
दिल्ली में महापंचायत ने सरकार को यूईआर-2 से टोल हटाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। महापंचायत ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार टोल नहीं हटाती है तो 21 सितंबर को चक्का जाम किया जाएगा। पालम खाप 360 के प्रमुख सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अगर सरकार बना सकते हैं तो उसे गिरा भी सकते हैं। यह निर्णय टोल हटाने की मांग को लेकर किया गया है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। महापंचायत ने सरकार को यूईआर-2 से टोल हटाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। महापंचायत ने फैसला लिया है कि अगर सरकार टोल नहीं हटाती है तो 21 सितंबर को चक्का जाम किया जाएगा।
महापंचायत के संयोजक और पालम खाप 360 के प्रमुख सुरेंद्र सोलंकी ने चेतावनी दी कि अगर हम सरकार बना सकते हैं, तो उसे गिरा भी सकते हैं।
दिल्ली में महापंचायत ने सरकार को यूईआर-2 से टोल हटाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। महापंचायत ने फैसला लिया है कि अगर सरकार टोल नहीं हटाती है तो 21 सितंबर को चक्का जाम किया जाएगा। pic.twitter.com/0zUs7vWIJ3
— Rajesh Kumar (@jagranrajesh123) September 13, 2025
उल्लेखनीय है कि बाहरी दिल्ली के यूईआर-2 टोल को लेकर दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे समाचार अभियान के बाद यह मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है।
खाप पंचायत, सामाजिक संगठन, आरडब्ल्यूए के बाद अब दिल्ली की मुख्य विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी टोल हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है।
इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर टोल वापस नहीं लिया गया तो किसान तीनों काले कानूनों की तरह इसे भी वापस लेने पर मजबूर कर देंगे।
पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने किसान प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार से यूईआर-2 पर लगाए गए टोल को तुरंत वापस लेने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यूईआर-2 पर लगाया गया टोल ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गया है। एक तरह से यह टोल वसूली का केंद्र बन गया है। क्योंकि एक-दूसरे गांव में जाने के लिए ग्रामीणों को 235 रुपये टोल देना पड़ता है। ग्रामीण अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।