Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: सुभाष प्लेस थाने की पहली मंजिल से लूट के आरोपित ने लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 04:49 PM (IST)

    दिल्ली के सुभाष प्लेस थाने में लूट के एक आरोपी ने पहली मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस उससे 4.5 लाख की लूट के मामले में पूछताछ कर रही थी जिसमें वह शामिल था। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    Hero Image
    लूट का आरोपित ताने की छत से लगा दी छलांग।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के सुभाष प्लेस थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब लूट के एक आरोपित ने थाने की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस पांच दिन के रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर रूप से घायल आरोपित को पहले भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आरएमएल अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    आरोपित ने साढ़े 4 लाख की लूट में था शामिल

    आरोपित ने 21 मार्च को अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक युवक से 4.50 लाख रुपये लूटे थे। पुलिस ने वारदात के दिन ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि यह आरोपित फरार हो गया था।

    हाल ही में उत्तर प्रदेश के मऊ से पकड़े गए इस आरोपित से लूट की रकम रिकवर करने के लिए पुलिस ने कोर्ट से पीसी रिमांड लिया था और पूछताछ कर रही थी।

    यह भी पढ़ें- जूस में थूक मिलाने के आरोप में मेरठ रोड पर हंगामा, बजरंग दल और विहिप के आने के बाद क्या-क्या हुआ

    comedy show banner
    comedy show banner