Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Delhi Lockdown Day-5: दिल्ली में बढ़ी कोरोना पीड़ितों की संख्या, अब तक 2 की मौत

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2020 08:32 AM (IST)

    Coronavirus Delhi Lockdown Day-5 लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 9 नए मामले सामने आ गए। पहली बार दिल्ली में एक दिन में इतने मामले एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus Delhi Lockdown Day-5: दिल्ली में बढ़ी कोरोना पीड़ितों की संख्या, अब तक 2 की मौत

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Coronavirus Delhi Lockdown Day-5: लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 9 नए मामले सामने आ गए। पहली बार दिल्ली में एक दिन में इतने मामले एक साथ आए। इससे कोरोना का खतरा बढ़ता दिख रहा है और पीड़ितों की संख्या 49 पहुंच गई है। नए मरीजों में पांच बुजुर्ग हैं, जिसमें से 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वह यमन के नागरिक थे। यह दिल्ली में कोरोना से दूसरी मौत है। वह छह दिनों से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यमन का यह नागरिक यहां इलाज या किस काम से आए थे यह पता नहीं चल सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल के अनुसार, मृतक के परिजनों को भी क्वारंटाइन में रख दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जो मामले सामने आए हैं, उनमें से 41 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

    ये हैं नौ मामले

    • 48 वर्षीय पुरुष मरीज, निवासी हरि नगर। उनके घर विदेश से आए कोई व्यक्ति थे। इस वजह से संक्रमण हुआ।
    • 63 वर्षीय बुजुर्ग (पुरुष), निवासी उत्तम नगर। इन्हें संक्रमण कैसे हुआ अभी यह पता नहीं चल पाया है।
    • 61 वर्षीय बुजुर्ग (पुरुष), निवासी सुखदेव विहार। इनके पुत्र जर्मनी व अमेरिका से लौटे।
    • 82 वर्षीय बुजुर्ग (पुरुष), निवासी निजामुद्दीन। उन्हें संक्रमण कैसे हुआ, अभी यह पता नहीं चल पाया है।
    • 46 वर्षीय पुरुष, निवासी कल्याणपुरी। नोएडा में कोरोना से पीडित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ।
    • 19 वर्षीय युवती, निवासी टोडरमल स्क्वायर, नई दिल्ली। इंग्लैंड से वापस आई थीं।
    • 36 वर्षीय महिला, निवासी जहांगीरपुरी। कोरोना पीडि़त के संपर्क में आने से बीमार पड़ीं।
    • 69 वर्षीय बुजुर्ग (पुरुष), निवासी वसंत कुंज। उनकी पत्नी विदेश से लौटीं।
    • 60 वर्षीय बुजुर्ग (पुरुष), यमन के नागरिक, 28 मार्च को मौत।

    कुल मामले- 49

    • अस्पताल से छुट्टी- 5
    • मौत- 2
    • सिंगापुर भागे- 1
    • दिल्ली के रहने वाले- 39
    • दिल्ली के बाहर के रहने वाले- 10