Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi LockDown 4.0 Daati Maharaj: दाती महाराज के जन्मदिन पर हुआ था आयोजन, टूटे थे लॉकडाउन के नियम

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 29 May 2020 09:07 AM (IST)

    Delhi LockDown 4.0 Daati Maharaj 22 मई को शनिधान मंदिर के संस्थापक मदनलाल उर्फ दाती महाराज का जन्मदिन था और इसी के चलते यहां पर एक आयोजन हुआ। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi LockDown 4.0 Daati Maharaj: दाती महाराज के जन्मदिन पर हुआ था आयोजन, टूटे थे लॉकडाउन के नियम

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi LockDown 4.0 Daati Maharaj: दिल्ली के असोला इलाके में स्थित शनिधाम मंदिर में लॉकडाउन के दौरान 22 मई को धार्मिक आयोजन को लेकर अब जाकर खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, 22 मई को शनिधान मंदिर के संस्थापक मदनलाल उर्फ दाती महाराज का जन्मदिन था और इसी के चलते यहां पर एक आयोजन हुआ। इस दौरान न केवल दाती महाराज बल्कि यहां पर आए लोगों ने भी जमकर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई। शारीरिक दूरी के नियम तो टूटे ही साथ ही लोगों ने मास्क तक नहीं पहन रखे थे। इस दौरान बच्चे में भी इस आयोजन में शामिल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर में पूजा करने वाला दाती महाराज गिरफ्तार, रिहा

    बता दें कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर पिछले शुक्रवार को असोला स्थित शनिधाम मंदिर में पूजा करने के मामले में पुलिस ने शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में थाने से ही दाती को जमानत मिल गई। दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार सुबह दाती को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लंबी पूछताछ के बाद देर रात उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दाती महाराज से उन लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जो लोग उस दिन पूजा में शामिल हुए थे। दरअसल, 22 मई को दाती का जन्मदिन था। इसलिए उसने मंदिर में दर्जनों लोगों को बुलाकर पूजा की थी और केक भी काटा था। इस दौरान ज्यादातर लोगों ने न तो मास्क पहना था और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया था। इस मामले में महामारी एक्ट के तहत दाती महाराज समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद से ही दाती फरार था। बता दें कि दाती महाराज का असली नाम मदनलाल है और वह मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है।