Delhi Liquor Scam: 'सत्ता के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा'- पत्रकारों से बोले संजय सिंह; 10 नवंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जो दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं उन्हें आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे कुछ पूछा तो उन्होंने कहा सत्ता के खिलाफ संघर्ष की लड़ाई जारी रहेगी। इसके साथ ही कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है।

एएनआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जो दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं, उन्हें आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे कुछ पूछा तो उन्होंने कहा, सत्ता के खिलाफ संघर्ष की लड़ाई जारी रहेगी। इसके साथ ही कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है।
20 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
20 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने संजय सिंह की रिमांड और गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था। जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि उन्हें राहत देने के लिए कोई आधार नहीं बनता है।
इससे पहले 19 अक्टूबर को संजय सिंह की याचिका का प्रवर्तन निदेशालय ने पुरजोर विरोध करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि संजय सिंह के विरुद्ध स्पष्ट रूप से मामला बनता है।
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: संजय सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ AAP सांसद की याचिका खारिज
4 अक्टूबर को संजय सिंह की हुई थी गिरफ्तारी
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद को दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद संजय सिंह ने कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देते हुए पिछले हफ्ते हाईकोर्ट का रुख किया था।
यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: हाईकोर्ट में बोले संजय सिंह- मनी लॉन्ड्रिंग कानून उत्पीड़न का साधन नहीं बन सकता
जांच एजेंसियों का आरोप है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh brought to Rouse Avenue Court in Delhi.
— ANI (@ANI) October 27, 2023
He was arrested by ED in connection with the Delhi Excise policy case, on 4th October. pic.twitter.com/LyWoUZQO2F
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।