Move to Jagran APP

Delhi Excise Policy: 'मेरी पत्नी की देखरेख करने वाला कोई नहीं...', नहीं काम आईं सिसोदिया की भावुक दलीलें

राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोिदया की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने की बाद लिखित जवाब दाखिल करने का आदेश देते हुए 24 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस दौरान सिसोदिया के वकील ने अदालत के समक्ष काफी इमोशनल दलीलें दी थीं।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavPublished: Tue, 21 Mar 2023 02:32 PM (IST)Updated: Tue, 21 Mar 2023 04:18 PM (IST)
Delhi Excise Policy: 'मेरी पत्नी की देखरेख करने वाला कोई नहीं...', नहीं काम आईं सिसोदिया की भावुक दलीलें
Delhi Excise Policy: नहीं काम आईं सिसोदिया की भावुक दलीलें, अब 24 मार्च को होगी सुनवाई।

नई दिल्ली, जागरण संवादताता। आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील ने काफी इमोशनल दलीलें दी हैं, लेकिन उनकी यह दलीलें उन्हें जमानत नहीं दिला सकीं। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद लिखित जवाब दाखिल करने और मामले में आगे की सुनवाई के लिए अदातल ने मामला 24 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है।  

loksabha election banner

बता दें कि सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले मनी लॉंड्रिंग मामले में उनकी ओर से जमानत अर्जी दाखिल की, अदालत ने अर्जी पर ईडी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। 

सिसोदिया के वकील ने दी यह दलीलें

सिसोदिया की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दयन कृष्णन ने कहा कि हिरासत में लेकर पूछताछ की अब जरूरत नहीं है और ये दिखाने के लिए अभियोजन के पास कुछ नहीं है कि सिसोदिया गवाहों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

सिसोदिया का समाज से गहरा रिश्ता है और जब भी एजेंसी ने उन्हें बुलाया है, वो पेश हुए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में दो अन्य पब्लिक सर्वेंट भी आरोपित हैं, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

कृष्णन ने सिसोदिया के स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें कई तरह की समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि पूरा मामला प्री के बजाए पोस्ट-टेंडर से जुड़ा है और अंतिम रूप से लागू करने से पहले कई प्रक्रियाओं से गुजरा है।

सिसोदिया के वकील ने अपनी दलीलों में आगे कहा, नीति पर उपराज्यपाल के सुझाव हैं और कानून और वित्त सचिव ने इसे देखा है।

सिसोदिया के खिलाफ गवाहों को धमकाने या सुबूतों से छेड़छाड़ का कोई उचित प्रमाण नहीं है, ऐसे में उन्हें जमानत दे दी जानी चाहिए।

वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर ने सिसोदिया की तरफ से कहा कि जब सिसोदिया को नोटिस दिया गया तब गिरफ्तार करना जरूरी नहीं समझा गया, सीबीआइ ने जांच में सहयोग नहीं करने के आधार पर गिरफ्तारी को सही ठहराया। एजेंसी बस यही कह रही है, सहयोग नहीं किया जा रहा है। मैं सार्वजनिक जीवन हूं, ऐसे में मेरे भागने का खतरा कहां है। आगे मुझे हिरासत में रखना न्यायसंगत नहीं है।

सिसोदिया के वकील मोहित माथुर ने आगे कहा कि उनकी पत्नी की देखरेख करने के लिए उनके सिवा कोई नहीं है, मेरा बेटा विदेश में पढ़ता है। मामले में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है और जांच पूरी हो चुकी है, मैं 25 दिन की रिमांड पर भी रह चुका हूं, आगे हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है।

सीबीआई के वकील ने दी यह दलीलें

सीबीआइ की तरफ से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक डीपी सिंह ने कहा कि हम उस व्यक्ति के बारे में जिरह कर रहे हैं जो 18 मंत्रालय देख रहा है। सिसोदिया के पास वित्त के साथ एक्साइज पोर्टफोलियो भी था।

सिसोदिया ने अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने को कहा, आबकारी आयुक्त ने एक टीम बनाई, पहली रिपोर्ट को सिसोदिया को अपसेट किया तो उन्होंने दूसरे व्यक्ति को नियुक्त किया गया। सिसोदिया को ड्राफ्ट वाट्सएप पर दिया गया था।

टीम कानूनी सलाह भी ली गई थी और इसमें मुकुल रोहतगी, पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन शामिल हैं।

इन्होंने यथास्थिति की वकालत की, लेकिन राहुल सिंह ने इन टिप्पणियों को अपनी रिपोर्ट के साथ जोड़ दिया और इसे कैबिनेट को दे दिया गया। जब कैबिनेट के सामने यह बात आई तो मनीष सिसोदिया फिर अधिकारी पर भड़क गए और इसे हटाने को कहा।

कैबिनेट के सामने रखा गया नोट उपलब्ध नहीं है, न ही कोई मिनट्स ही उपलब्ध है।

कोर्ट ने पूछे सवाल

कोर्ट ने पूछा: क्या किसी अन्य मीटिंग की भी मिनट्स उपलब्ध नहीं है। कोर्ट के इस सवाल का जवाब देते हुए सीबीआई अधिवक्ता ने कहा कि किसी मे मीटिंग की मिनट्स उपलब्ध नहीं है।

सिंह ने कहा एक बार फिर अधिकारी बदला गया और अब संजय गोयल को नियुक्त किया गया, दूसरी रिपोर्ट बनी, लेकिन कोई जानकारी नहीं है कि पहले और दूसरे अधिकारी के बीच क्या हुआ।

यह सिर्फ फ़ोन नहीं बल्कि फाइल भी नष्ट की गईं। सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने फोन इसलिए नष्ट किये क्योंकि वो अपग्रेड करना चाहते थे, लेकिन ऐसा किया नहीं गया। वो सिर्फ चैट को मिटाना चाहते थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.