Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Liquor Scam: आबकारी घोटाले में चार आरोपितों को सशर्त मिली जमानत, अब 19 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

    By Ritika MishraEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 03:28 PM (IST)

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में चार आरोपितों को सशर्त जमानत दे दी है। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने राजेश जोश ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Liquor Scam: आबकारी घोटाले में चार आरोपितों को सशर्त मिली जमानत।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में चार आरोपितों को राउज एवेन्यू अदालत ने जमानत दे दी है। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने राजेश जोशी, दामोदर प्रसाद शर्मा, प्रिंस कुमार और अर्जुन पांडेय को एक लाख रुपये के निजी मुचलके जमानत दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना अनुमति के आरोपी नहीं छोड़ेंगे देश

    अदालत ने आरोपितों पर जमानत की शर्ते भी लगाई। इसके तहत अदालत की बिना पूर्व अनुमति के आरोपित देश नहीं छोड़ सकते हैं। जमानत के दौरान वो सुबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे।

    वहीं, सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने चारों आरोपितों की जमानत अर्जी का विरोध नहीं किया। अदालत ने मामले को 19 अक्टूबर को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। सीबीआइ ने इन आरोपितों को जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया था।

    यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया को जमानत के लिए करना होगा और इंतजार, सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर 4 अक्टूबर तक टली सुनवाई

    बुच्चीबाबू को विदेश जाने की नहीं मिली अनुमति

    मामले में अन्य आरोपित बुच्चीबाबू गोरंटला की विदेश जानी की अर्जी को भी अदालत ने खारिज कर दिया। गोरंटला ने अदालत में 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी।

    यह भी पढ़ें: Women Reservation Bill लोकसभा में पास होने पर BJP में खुशी, महिला नेताओं ने सांसदों को खिलाई मिठाई