Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़े पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी पंजाब पुलिस

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 03:29 PM (IST)

    Sidhu Moosewala Murder हत्या की साजिश इतनी पुख्ता ढंग से रची गई थी जिससे सिद्धू मूसेवाला जिंदा नहीं बचने पाए। हुआ भी यही बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की पूरी प्लानिंग की।

    Hero Image
    पंजाब कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का निकला दिल्ली लिंक, तिहाड़ जेल में रची गई थी हत्या की साजिश

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। पंजाब कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे इसमें नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई और उनके सहयोगियों, काला जठेड़ी और काला राणा से दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ द्वारा सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मौत की साजिश का संबंध दिल्ली की तिहाड़ जेल से हो सकता है। इस सिलसिले में जेल से एक फोन नंबर मिला है। कुछ दिन पहले शाहरुख नाम के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह गैंगस्टर गोल्डी बरार के साथ संवाद करने के लिए एक मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहा था।

    पंजाब में मूसावाला की हत्या में लारेंस बिश्नोई का नाम आने पर जेल प्रशासन हुआ सतर्क

    जागरण संवाददाता राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ के जेल नंबर आठ में बंद है और अब उस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही जेल से कनाडा में अपने गैंगस्टर साथी गोल्डी बराड़ से बात करने के मामले में जेल प्रशासन जांच में जुट गया है। 

    वहीं, सूत्रों की मानें तो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ही हत्या की साजिश रची और फिर सिद्धू मूसेवाला को रविवार शाम को पंजाब में मरवा दिया। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में दर्ज FIR में लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम है, इसलिए पंजाब पुलिस रिमांड पर लेने के लिए दिल्ली पुलिस से जल्द ही संपर्क कर सकती है। 

    बताया जा रहा है कि हत्या की साजिश इतनी पुख्ता ढंग से रची गई थी, जिससे सिद्धू मूसेवाला जिंदा नहीं बचने पाए। हुआ भी यही बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की। कांग्रेस नेता की गाड़ी फुल प्रूफ नहीं इसलिए गोलियां उनके शरीर में लगीं। इसके बाद अस्प्ताल में डाक्टरों ने सिद्धू मूसेवाला को मृत घोषित कर दिया। 

    हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ द्वारा लेने के साथ ही यह भी तय हो गया है कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी।  दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही बंद है। इससे पहले वह पूर्वी दिल्ली स्थित मंडोली जेल में बंद था, लेकिन पिछले कुछ महीने से वह तिहाड़ में है। 

    बताया जा रहा  है कि तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरों के जरिये विदेशी मुल्क कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ से कई बार बात की थी। बातचीत के दौरान ही  सिद्धू मूसेवाला की हत्या का पूरा प्लान बना और फिर रविवार को इस साजिश को अंजाम दिया गया। सिद्धू मूसेवाला किसी भी हाल में नहीं बचे, इसलिए 30 राउंड से ज्यादा की फायरिंग की गई। 

    वहीं, गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए लिखा-, 'सभी भाइयों को राम राम, सत श्री अकाल, आज जो मूसेवाला की हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी बरार, सचिन विश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लेते हैं। पोस्ट में आगे लिखा है कि इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। उसी का हमने आज बदला ले लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner