Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: LG सक्सेना ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत 400 निजी कर्मचारियों को सेवा से हटाया

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 07:13 PM (IST)

    दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने सोमवार को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत 400 निजी कर्मचारियों को सेवा से निष्कासित कर दिया है। यह कर्मचारी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों निगमों बोर्डों सोसाइटियों और पीएसयू में कार्यरत थे। एलजी हाउस के अधिकारियों ने बताया कि ये कर्मचारी इन पदों के योग्य नहीं थे।

    Hero Image
    LG सक्सेना ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत 400 निजी कर्मचारियों को सेवा से हटाया

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत 400 निजी कर्मचारियों को सेवा से निष्कासित कर दिया है। यह कर्मचारी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, निगमों, बोर्डों, सोसाइटियों और पीएसयू में कार्यरत थे। एलजी हाउस के अधिकारियों ने बताया कि ये कर्मचारी इन पदों के योग्य नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनिवास के अधिकारियों के अनुसार, अनकी नियुक्ति में अनियमितताएं थी। सभी निजी कर्मी गैर-पारदर्शी तरीके से और सक्षम प्राधिकारी की अनिवार्य मंजूरी प्राप्त किए बिना लगे हुए थे। आधिकारियों ने साथ ही कहा कि इन कार्यों में डीओपीटी द्वारा निर्धारित एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षण नीति का पालन नहीं किया गया था। कई चयनित उम्मीदवार पात्रता मानदंड (शैक्षिक योग्यता/कार्य अनुभव) को पूरा नहीं कर रहे थे।