Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्तव्य पथ थाने में नए पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती, पद सृजित करने के लिए LG ने गृह मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 08:13 PM (IST)

    Kartavya Path News दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने में नए पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नए पद सृजित करने के लिए गृह मंत्रालय को प ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kartavya path थाने में नए पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कर्तव्य पथ थाने में नए सिरे से भर्ती किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने गृह मंत्रालय को 467 नए पद सृजित करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इन पदों में इंस्पेक्टर, एसआइ, एएसआइ, हवलदार, सिपाही और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ेगी कर्तव्य पथ के आसपास की सुरक्षा

    सूत्रों ने बताया कि नए पदों में से 227 को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और कर्तव्य पथ के आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा, अन्य 240 कर्तव्य पथ पर थाने का संचालन करेंगे। करीब 4.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले कर्तव्य पथ थाने के क्षेत्र में राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, देश के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों और सांसदों सहित कई उच्च शक्तिशाली लोगों के आवास हैं। इसके अलावा संयुक्त केंद्रीय सचिवालय के 11 कार्यालय परिसर, संसद भवन भी इसी थाना क्षेत्र में आएगा।

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्तव्य पथ थाने का क्षेत्राधिकार उत्तर में नार्थ ब्लाक, रेल भवन को छोड़कर रायसीना रोड, कृषि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र समेत राजेंद्र प्रसाद रोड और जेएसआर गोल चक्कर तक सीमित रहेगा। दक्षिण में मानसिंह रोड गोल चक्कर, उपराष्ट्रपति आवास, विज्ञान भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय, निर्माण भवन, उद्योग भवन गोल चक्कर और सुनहरी बाग मस्जिद तक सीमित होगा।

    पूर्व में रक्षा भवन समेत अशोक रोड, अकबर रोड तक सी हेक्सागोन, वाणिज्य भवन समेत अकबर रोड, नेशनल स्टेडियम समेत सी हेक्सागोन तक रहेगा। पश्चिम में राष्ट्रपति भवन की ओर पश्चिमी चारदीवारी मार्ग को छोड़कर नार्थ और साउथ ब्लाक तक सीमित होगा।