Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: शालीमार बाग को लेकर LG वीके सक्सेना ने दी बड़ी जानकारी, तेजी से चल रहा है काम

    By Agency Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 01:21 PM (IST)

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शालीमार बाग के पुनर्विकास परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक स्थल है और इसकी मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। 1-2 महीने में काम पूरा हो जाएगा। दिल्ली सरकार शहर के गौरव को वापस लाने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    एलजी वीके सक्सेना ने शालीमार बाग को लेकर जानकारी दी। फोटो - सोशल मीडिया

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शालीमार बाग को लेकर कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक जगह है। पिछली बार जब मैं यहां आया था, तो इस पार्क की हालत बहुत खराब थी। हमने तय किया था कि इस जगह का जीर्णोद्धार किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत अच्छा काम हो रहा

    उन्होंने कहा कि यहां एक साल से काम चल रहा है। बहुत अच्छा काम हो रहा है। एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि मुझे यकीन है कि 1-2 महीने में काम पूरा हो जाएगा। 

    दिल्ली को खूबसूरत शहर के रूप में देख पाएंगे

    कहा कि दिल्ली के गौरव को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। हम कह सकते हैं कि जिस तरह से रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार काम कर रही है, जितनी मेहनत कर रही है, वो दिन दूर नहीं जब हम दिल्ली को एक खूबसूरत शहर के रूप में देख पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: नहाने लायक नहीं Yamuna का पानी, जांच में हुए कई और चौंकाने वाले खुलासे