LG ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों के 244 अतिरिक्त पदों के सृजन की दी मंजूरी, फरवरी में हुई थी 126 पदों की बहाली
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रधानाचार्यों के 244 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इस वर्ष फरवरी में उपराज्यपाल द्वारा स्वीकृत प्रधानाचार्यों के 126 पदों की बहाली की गई थी। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रधानाचार्यों के 244 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इस वर्ष फरवरी में उपराज्यपाल द्वारा स्वीकृत प्रधानाचार्यों के 126 पदों की बहाली के बाद इन अतिरिक्त पदों से दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी।
इन 126 पदों की बहाली को मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल ने प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा व्यापक अध्ययन और सेवा विभाग से परामर्श करने के बाद शिक्षा विभाग को प्रधानाचार्यों के अतिरिक्त 244 पदों के सृजन हेतु एक प्रस्ताव पेश करने को कहा था।
उपराज्यपाल ने इन 244 पदों के लिए उपयुक्त वित्तीय प्रावधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया था। इन पदों को अब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को उनके निर्धारित भर्ती नियमों के अनुसार भरने के लिए भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।