'महिला सम्मान योजना के लिए 22 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, भाजपा को नहीं हो रहा हजम', केजरीवाल का BJP पर हमला
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश दिए हैं। इस पर आप ने बीजेपी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि जांच के आदेश एलजी कार्यालय से नहीं बल्कि अमित शाह के ऑफिस से आया है। अब तक 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने पंजीकरण कराया है जो भाजपा को हजम नहीं हो रहा है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी सरकार की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश दिए हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। आप ने कहा कि जांच के आदेश एलजी कार्यालय से नहीं बल्कि अमित शाह के ऑफिस से आया है।
आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि महिला सम्मान योजना को लेकर ये आदेश एलजी ऑफिस से नहीं, बल्कि अमित शाह के ऑफिस से आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मान चुकी है।
भाजपा को हजम नहीं हो रहा: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि जनता को उन पर विश्वास है, इसलिए महिला सम्मान योजना के पंजीकरण के लिए महिलाओं की कतारें लग रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने पंजीकरण कराया है, जो भाजपा को हजम नहीं हो रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी योजनाओं से महिलाएं और बुजुर्ग खुश थे, लोग खूब पंजीकरण करा रहे थे। इनकी नींद हराम थी। इन्होंने हमारे लग रहे शिविरों को रोकने की कोशिश की। इन्होंने पुलिस भेज कर शिविर रोकने की कोशिश की। आज इन्होंने फर्जी जांच के आदेश दिए हैं। ये नहीं चाहते हैं कि महिलाओं को लाभ मिले, महिलाओं का भला हो।
बीजेपी को वोट दिया तो आपको कुछ नहीं मिलेगा: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा आप को कुछ देने नहीं आ रही है। जनता को जो कुछ मिल रहा है, वह लेने आ रहे हैं। ये दिल्ली वालों की सभी सुविधाएं बंद कर देंगे। अगर इन्हें वोट दिया तो आप लोगों को कुछ नहीं मिलने देंगे। हम 2100 रुपये वाल योजना को लागू करके रहेंगे। देखते हैं भाजपा वाले कैसे रोकते हैं? मैं सारे दिल्ली वालों से इकट्ठा होने की अपील करता हूं। ये हमें जेल भेजेंगे तो हम 10 बार जेल जाएंगे।
फ्री बिजली-पानी और मुफ्त बस यात्रा बंद कर देंगे: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि BJP ने आज बता दिया कि अगर वह गलती से भी जीत गई तो ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ लागू नहीं होने देगी। अगर आपने गलती से भी बीजेपी को वोट दे दिया तो ये लोग फ्री बिजली-पानी, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा जैसी योजनाएं बंद कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।