Delhi: 'कुछ लोग IIT में पढ़कर भी अनपढ़ रहते हैं...', PM मोदी की डिग्री को लेकर केजरीवाल के बयान पर बोले LG
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना रविवार को वजरीबाद ड्रेन का निरीक्षण करने पहुंचे हैं जहां उन्होंने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की डिग ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना आज रविवार को वजीराबाद में नजफगढ़ ड्रेन की साफ-सफाई के काम का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान ‘प्रधानमंत्री अनपढ़ नहीं, पढ़ा लिखा होना चाहिए’ को लेकर सवाल पूछा गया।
इस पर उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल का नाम न लेते हुए कहा कि कभी भी किसी को अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए, क्योंकि डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं। शिक्षा वही है, जो आपका ज्ञान और आपका व्यवहार दर्शाता है। इन कुछ दिनों में मैंने देखा है किस तरीके का व्यवहार किया जा रहा है और मैं ये कह सकता हूं कि ये बात प्रूव हो गई कि कुछ लोग आइआइटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं।
#WATCH | One should not boast about their degree... It is now proved that some people remain illiterate even after studying at IIT: LG Vinai Kumar Saxena on CM Arvind Kejriwal's statement on PM Modi's degree pic.twitter.com/xTFF8PAmtn
— ANI (@ANI) April 9, 2023
People of Delhi will see Yamuna in a different form. The work of cleaning Yamuna is going on in mission mode. 22 km stretch is being cleaned and we will clean it by June 30... We are working not for credit but to give a clean Yamuna to the people of Delhi: Delhi LG Vinai Kumar… pic.twitter.com/vdsmf7uHdY
— ANI (@ANI) April 9, 2023
उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली के लोग यमुना को एक अलग रूप में देखेंगे। यमुना की सफाई का काम मिशन मोड में चल रहा है। 22 किलोमीटर के हिस्से की सफाई की जा रही है और इसे 30 जून तक साफ कर दिया जाएगा। हम क्रेडिट के लिए नहीं बल्कि दिल्ली के लोगों को स्वच्छ यमुना देने के लिए काम कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार के कामकाज में व्यवधान डाल रहे उपराज्यपाल- AAP
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल दिल्ली सरकार के कामकाज में व्यवधान डाल रहे हैं, मगर जो जिम्मेदारी उनके पास है उस पर काम नहीं कर रहे हैं, और न पुलिस और न ही डीडीए पर ध्यान दे रहे हैं। नाले देखने और उन पर काम करने का काम दिल्ली सरकार है मगर एलजी नालों पर घूम रहे है और क्रेडिट ले रहे हैं। वह उन अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जो सरकार में अच्छा काम कर रहे हैं, मगर उन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करते, जो सरकार के काम रोकते हैं, पेमेंट रोकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।