Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार के 618 कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, LG वीके सक्सेना की पहल पर समय से पहले मिला प्रमोशन

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना की पहल पर सर्विसेज डिपार्टमेंट ने DSS और स्टेनो कैडर के 618 कर्मचारियों को समय से पहले प्रमोशन दिया। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि प्रमोशन न होने के कारण निराशा थी। अब इन प्रमोशनों से कर्मचारियों में नई ऊर्जा आएगी और दिल्ली सरकार की कार्यक्षमता में भी सुधार होगा। UPSC से मंजूरी लेकर इन कर्मचारियों को उनके निर्धारित समय से पहले प्रमोशन दिया गया।

    Hero Image
    दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिया समय पहले प्रमोशन।

     राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना की पहल पर, सर्विसेज डिपार्टमेंट ने DSS (दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस) और स्टेनो कैडर के 618 कर्मचारियों को नियमों में ढील देकर समय से पहले प्रमोशन दे दिया है।

    यह कदम इसलिए उठाया गया, क्योंकि पिछले कई सालों से प्रमोशन न होने के कारण कर्मचारियों में निराशा और असंतोष बढ़ रहा था। अब इन प्रमोशनों से कर्मचारियों में नई ऊर्जा और काम के प्रति उत्साह बढ़ेगा, जिससे दिल्ली सरकार की कार्यक्षमता में भी इजाफा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमों के अनुसार, ये 618 अधिकारी 1 जनवरी 2026 को प्रमोशन के पात्र होते, लेकिन एलजी ने सर्विस डिपार्टमेंट को नियमों में ढील देने का निर्देश दिया। UPSC से मंजूरी लेकर इन कर्मचारियों को उनके निर्धारित समय से पहले प्रमोशन दिया गया।

    प्रमोशन पाने वाले अधिकारी और कर्मचारी इस प्रकार हैं

    •  404 ग्रुप-II (DSS) (ग्रुप-B नॉन गजटेड) कर्मचारियों को ग्रुप-I (DSS) (ग्रुप-B गजटेड) पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें 308 सामान्य वर्ग, 62 SC, 22 ST और 12 दिव्यांग कर्मचारी हैं।
    •  57 पर्सनल असिस्टेंट (PA) (ग्रुप-B नॉन गजटेड) को प्राइवेट सेक्रेटरी (ग्रुप-B गजटेड) के पद पर प्रमोट किया गया है, जिसमें 30 सामान्य वर्ग और 27 SC अधिकारी शामिल हैं।
    • 157 स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (ग्रुप-C नॉन गजटेड) को PA (ग्रुप-B नॉन गजटेड) पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें 117 सामान्य वर्ग, 37 SC, 1 ST और 2 दिव्यांग कर्मचारी हैं।