Van Mahotsav: पर्यावरण के लिए एक साथ आए दिल्ली के LG और CM केजरीवाल, वन महोत्सव में हुए शामिल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी वीके सक्सेना वन माहोत्सव में एक साथ आए। दोनों असोला भाटी अभ्यारण में वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर टपोवन नक्षत्रवन और राशिवन की स्थापना की शुरुआत की है। एलजी वीके सक्सेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा कि दिल्ली ने साढ़े पांच लाख पेड़ लगा दिए है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री के साथ उपराज्यपाल ने 25 एकड़ भूखंड पर एक तपोवन, नक्षत्र वन और एक राशि वन की शुरुआत की। उप राज्यपाल ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में दिल्ली के हरित क्षेत्र को मौजूदा 23 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे।
इस दौरान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में एक दिन में रिकार्ड 5.55 लाख पौधे लगाए गए। दोनों ने अभयारण्य में स्थित नीली झील इको टूरिज्म साइट का भी दौरा किया। उपराज्यपाल ने कहा कि यमुना के किनारों को हरा-भरा बनाने की प्रतिबद्धता भी जताई।
ग्लोबल वॉर्मिंग को कम करने में मिलेगी मदद- एलजी सक्सेना
सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। इससे ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद मिलेगी। इसी प्रतिबद्धता के कारण संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री को ''चैंपियन आफ द अर्थ'' कहकर सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नेशनल मिशन फा ग्रीन इंडिया के तहत एक करोड़ हेक्टेयर भूमि को पेड़-पौधों से कवर करने पर जोर दिया।
30 प्रतिशत वायु प्रदुषण हुआ कम- सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस साल 1 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या वायु प्रदूषण की आती है। हवा काफी दूषित होती है। 2015 से 2023 के बीच वायु प्रदूषण के लेवल में काफी हद से समस्या से निजात पाया गया है। 30 प्रतिशत वायु प्रदूषण कम हुआ है। उन्होंने कहा दिल्ली के 2 करोड़ लोग मिलकर जो कदम उठा रहे है। आगे भी वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में कदम उठाने होंगे।
रिपोर्ट इनपुट- शनि शर्मा
It was great participating in Van Mahotsav with u Sir. Delhi plants 5.5 lakh trees today with our target of more than 1 cr trees/shrubs this year. Together, all of us will achieve that target. https://t.co/WQXRcMPM7p
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 22, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।