दिल्ली में लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री होगी मुफ्त, 48 गांवों का होगा शहरीकरण; मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया एलान
दिल्ली सरकार मास्टर प्लान 2041 के तहत 48 गांवों का शहरीकरण करेगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री मुफ्त करने की घोषणा की है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं मिलेंगी और संपत्ति विवाद कम होंगे। मंत्री ने किसानों का धरना भी समाप्त कराया और दरियापुर खुर्द में नई चौपाल का उद्घाटन किया।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने की दिशा में कदम उठाते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने मास्टर प्लान 2041 को जल्द लागू करने की घोषणा की। यह योजना अपने अंतिम चरण में है और इसके तहत दिल्ली के 48 गांवों को अर्बनाइज किया जाएगा।
हजारों परिवारों को मिलेगा फायदा
इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें, सीवरेज, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, स्कूल, अस्पताल जैसी शहरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री ने यह भी कहा,
लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री निशुल्क होगी। यह निर्णय हजारों ग्रामीण परिवारों के लिए लाभदायक साबित होगा, जो लंबे समय से अपनी संपत्तियों के वैध दस्तावेजों का इंतजार कर रहे थे। इससे संपत्ति विवादों में कमी आएगी और ग्रामीणों को कानूनी सुरक्षा प्राप्त होगी।
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दौलतपुर गांव में चल रहे किसानों के धरने को समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया। उनके सकारात्मक रुख और विश्वासपूर्ण संवाद के बाद किसानों ने अनशन समाप्त कर दिया।
मंत्री ने कहा, ’हमारी सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ लागू करना है। मास्टर प्लान 2041 दिल्ली के गांवों की तस्वीर बदल देगा और ग्रामीणों को शहरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।’ मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मास्टर प्लान से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध और जनहित को प्राथमिकता देते हुए पूरे किए जाएं।
दरियापुर खुर्द में नई चौपाल का उद्घाटन
मंत्री ने दरियापुर खुर्द गांव में एक नई चौपाल का उद्घाटन भी किया। इस चौपाल से ग्रामीणों को सामुदायिक गतिविधियों के लिए एक नया केंद्र मिलेगा, जो गांव के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।