Delhi Riots: मिठाई के गोदाम में युवक को जलाकर मारने के मामले में 11 लोग आरोप मुक्त, एक पर आरोप तय
दिल्ली दंगे के दौरान गोकलपुरी थाना क्षेत्र में मेन ब्रजपुरी रोड चमन पार्क स्थित मिठाई के गोदाम में जलाकर युवक दिलबर नेगी की हत्या करने के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने 11 लोगों को आरोप मुक्त कर दिया है। क्योंकि उनके खिलाफ आरोपों के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य नहीं थे। केवल एक आरोपित शाहनवाज उर्फ शानू के खिलाफ हत्या आगजनी समेत कई आरोप तय किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली दंगे के दौरान गोकलपुरी थाना क्षेत्र में मेन ब्रजपुरी रोड चमन पार्क स्थित मिठाई के गोदाम में जलाकर युवक दिलबर नेगी की हत्या करने के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने 11 लोगों को आरोप मुक्त कर दिया है। क्योंकि उनके खिलाफ आरोपों के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य नहीं थे।
केवल एक आरोपित शाहनवाज उर्फ शानू के खिलाफ हत्या, आगजनी समेत कई आरोप तय किए गए हैं। बता दें कि दिलबर उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले के रोखड़ा गांव का रहने वाला था, वह घटना से छह महीने पहले यहां आया था। जिस वक्त उसकी हत्या की गई, वह खाना खा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।