Kanjhawala Case: अंजलि की मां ने आरोपियों के लिए की फांसी की मांग, निधि के लिए नानी ने कही ये बात
Delhi Girl Car Dragging Case सुल्तानपुरी के कंझावला में युवती की मौत मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश पर 11 पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने पर मृतका के परिजनों का बयान आया है। नानी ने आरोपरियों और निधि के लिए फांसी की मांग की है।

नई दिल्ली, एएनआई। सुल्तानपुरी के कंझावला में युवती की मौत मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश पर 11 पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने पर मृतका के परिजनों का बयान आया है। मृतका अंजलि की नानी ने कहा कि पुलिसवाले तो सस्पेंड हो गए, उन्हें तो इसलिए सस्पेंड किया गया क्योंकि वो सो रहे थे। उन्होंने अपना काम नहीं किया लेकिन लड़कों को फांसी होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने हमारी लड़की को मारा है। निधी को भी फांसी होनी चाहिए, सब कुछ उसी का किया धरा है।
अंजलि की मां का कहना है, "जब तक लड़कों को फांसी नहीं होगी, तब तक मैं संतुष्ट नहीं हूं। पुलिसवालों की गलती थी तभी सस्पेंड हुए, गृह मंत्रालय का कार्रवाई के लिए धन्यवाद करना चाहूंगी।"
आरोपियों ने पी रखी थी शराब- रिपोर्ट में खुलासा
सुल्तानपुरी के कंझावला में युवती की मौत मामले में एफएसएल (FSL) रोहिणी की टीम ने शुक्रवार को आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आरोपितों के लिए गए खून के सैंपल की रिपोर्ट से चला है कि कार में बैठे चारों आरोपियों ने शराब का सेवन किया था। साथ ही एफएसएल ने क्राइम सीन रिपोर्ट भी दिल्ली पुलिस को दे दी है।
11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
कंझावला मामले को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के बाद मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। जिन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें दो उप निरीक्षक, चार सहायक उप निरीक्षक, चार हेड कॉन्सटेबल और एक कॉन्सटेबल शामिल हैं। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में से 6 पुलिसकर्मी पीसीआर ड्यूटी पर तैनात थे। वहीं, पांच पुलिसकर्मी घटना के दिन पिकेट पर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।