Kanjhawala Death Case: ट्रैफिक नियमों धज्जियां उड़ाती है निधि, 19 हजार रुपये के चालान का नहीं किया है भुगतान
बाहरी दिल्ली सुल्तानपुरी प्रकरण में यह सामने आया है कि निधि यातायात नियमों का पालन नहीं करती। वह हेलमेट पहनना तो दूर स्कूटी पर तीन सवारियों को लेकर भी घूमती थी। इसको लेकर उसके कई चालान भी कट चुके हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बाहरी दिल्ली सुल्तानपुरी प्रकरण में यह सामने आया है कि निधि यातायात नियमों का पालन नहीं करती। वह हेलमेट पहनना तो दूर, स्कूटी पर तीन सवारियों को लेकर भी घूमती थी। इसको लेकर उसके कई चालान भी कट चुके हैं। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना उसका रोज का ही काम था। निधि ने वर्ष 2020 में हुए 19,000 रुपये के चालान का अभी तक भुगतान नहीं किया है।
एक दिन में उसके दो-दो चालान भी हुए हैं। बावजूद इसके वह यातायात नियमों को ताक पर रखकर चलती थी। यातायात पुलिस अधिकारी के अनुसार, निधि ने तीन मार्च 2020 को स्कूटी खरीदी थी। यह स्कूटी उसने नकद खरीदी थी। इसी वर्ष के अक्टूबर के पांच दिनों में उसके 13,000 रुपये के चालान हुए।
इनमें से 1,000 रुपये के दो चालान एक दिन में व 2,000 रुपये के दो चालान एक दिन में हुए। अगले महीने फिर से इसका 6,000 रुपये का चालान हुआ, लेकिन निधि ने एक भी चालान का भुगतान नहीं किया।
उसके 19,000 रुपये के चालान रोहिणी कोर्ट में पेंडिंग हैं। जिसको लेकर उस पर जुर्माना भी लगाया गया है। निधि के और भी कई चालान हुए हैं। इनमें कुछ चालान निधि के नाम पर हुए हैं और कुछ उसके दोस्तों के नाम पर हुए हैं।
हेलमेट पहनना है जरूरी
31 दिसंबर को रात में अंजलि पहले निधि के घर गई। वह निधि को लेकर अपने घर आई। इस दौरान स्कूटी पर उनका दोस्त भी था। बाद में स्कूटी पर सवार होकर निधि व अंजलि घर से होटल के लिए निकल गई। इस दौरान दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। होटल से वापस आते भी दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। यातायात सुरक्षा सुधार कार्यकर्ता अतुल रणजीत कुमार ने कहा कि हेलमेट पहनना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: अंजलि के जाने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बहन को पैरों पर खड़ा कर शादी करना चाहती थी मृतका
2020 में हुए चालान
छह अक्टूबर- 1000
छह अक्टूबर- 1000
10 अक्टूबर- 6000
10 अक्टूबर- 5000
20 नवंबर- 6000
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।