Delhi Kanjhawala Case: कार के नीचे टी राड में फंसा था अंजलि का पैर, 20 किलोमीटर घसीटते हुए ले गए थे आरोपित
Delhi Kanjhawala Case आरोपपत्र में सहेली निधि काल करने वाले व अन्य लोगों के के बयान का भी जिक्र हैं। कुल 120 लोगों को गवाह बनाया गया है। इस मामले में सात युवकों को आरोपित बनाया गया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार में 31 दिसंबर 2022 की रात बलेनो कार सवार आरोपित स्कूटी को टक्कर मारने के बाद अंजलि को 20 किलोमीटर तक घसीटकर ले गए थे। उन्हें पता था कि कार के नीचे अंजलि फंसी हुई है। करीब 600 मीटर दूर जाकर आरोपितों ने कार रोकी थी।
अंजलि की मौत करीब 500 मीटर तक घसीटे जाने पर ही हो गई थी। यह बात शनिवार को रोहिणी कोर्ट में दायर किए गए 800 पेज के आरोपपत्र में सामने आई है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने संज्ञान लेने के लिए मामले को 13 अप्रैल को सूचीबद्ध किया है।
इस मामले की जांच के लिए रोहिणी एफएसएल टीम के साथ-साथ गुजरात के गांधी नगर स्थित नेशनल फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की टीम भी आई थी। टीम ने बताया कि अंजलि का बायां पैर स्टीयरिंग व एक्सेल को जोड़ने वाली टी-राड में फंसा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कार में से तीन आरोपित नीचे उतरते हैं और फिर झुककर कार के नीचे देखते हैं। इसके बाद सुनसान इलाके की तलाश में चले जाते हैं। आरोपपत्र में सहेली निधि, काल करने वाले व अन्य लोगों के के बयान का भी जिक्र हैं। कुल 120 लोगों को गवाह बनाया गया है।
सात को बनाया गया है आरोपित
इस मामले में सात युवकों को आरोपित बनाया गया है। इनमें मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण उर्फ कालू, मिथुन उर्फ अर्जुन उर्फ केडी, दीपक खन्ना, अंकुश खन्ना, आशुतोष भारद्वाज आदि शामिल हैं। इन पर हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने, साक्ष्य मिटाने, पनाह देने, अपराध के बारे में गलत सूचना देने सहित अन्य आरोप हैं। इनमें दो को जमानत मिली हुई है। दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल की न्यायिक हिरासत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।
यह था पूरा मामला
31 दिसंबर 2022 की रात किराड़ी इलाके के करण विहार निवासी अंजलि सुल्तानपुरी निवासी दोस्त निधि के साथ पूठ कलां गांव के एक होटल में नववर्ष की पार्टी करके निधि को छोड़ने उसके घर स्कूटी से जा रही थी। जब वह कृष्ण विहार पहुंची तो सामने से आए कार सवारों ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी। टक्कर से निधि सड़क किनारे गिर गई थी व अंजलि का बायां पैर कार के नीचे फंस गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।