Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Kanjhawala Case: कंझावला मामले के सातवें आरोपित ने किया सरेंडर, खुद चलकर पुलिस स्टेशन आया आरोपी अंकुश

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 05:48 PM (IST)

    कंझावला हिट एंड रन मामले में सातवें आरोपित की पहचान हो गई है। पुलिस ने गुरुवार को जांच के दौरान सातवें आरोपित अंकुश की पहचान की थी। इसके बाद शुक्रवार को आरोपित अंकुश ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

    Hero Image
    पुलिस ने इन्हीं दोनों आरोपितों की पहचान गुरुवार को की।

    नई दिल्ली, एएनआई। कंझावला हिट एंड रन मामले में सातवें आरोपित की पहचान हो गई है। मामले के सातवें आरोपित अंकुश ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने इस आरोपित की पहचान गुरुवार को की थी। इसके अलावा मामले के छठे आरोपित को भी पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित आशुतोष को पुलिस कस्टडी में भेजा गया  

    मामले के छठे आरोपित आशुतोष को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आशुतोष वही शख्स है जिसे कार में सवार आरोपितों ने मामले को लेकर जानकारी दी थी। कार सवार आरोपितों ने अंजलि को टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर तक घसीटा था। अंजलि की हत्या की जानकारी उन्होंने अपने दो अन्य मित्रों तक पहुंचाई थी। पुलिस ने इन्हीं दोनों आरोपितों की पहचान गुरुवार को की। 

    यह भी पढ़ें- Kanjhawala Death Case: निधि के खिलाफ आगरा में दर्ज है ड्रग्स तस्करी का केस, मां ने किया बचाव

    यह भी पढ़ें- Delhi Kanjhawala Case: निधि की गिरफ्तारी की खबर झूठी, पुलिस ने खंडन करते हुए कहा- सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया