Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamla Market: कब बनी और क्यों फेमस है दिल्ली की कमला मार्केट? 31 मई तक बदलेगा बाजार का नजारा

    दिल्ली की कमला मार्केट जल्द ही चकाचक होगी। बाहरी गलियारों के सौंदर्यीकरण का काम काम 31 मई तक पूरा होने की उम्मीद है लेकिन अंदरूनी हिस्सों का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है क्योंकि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पास पर्याप्त फंड नहीं है। इस परियोजना को दो चरणों में विभाजित किया गया था। आइए जानते हैं ये मार्केट क्यों फेमस है...

    By Nihal Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 29 Apr 2025 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    कमला मार्केट की प्रतीकात्मक तस्वीर। सौजन्य- freepik

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कमला मार्केट के बाहरी हिस्से के सुंदरीकरण का कार्य अब 31 मई तक पूरा हो पाएगा। पहले निगम को यह कार्य दिसंबर जनवरी तक पूरा करना था लेकिन ठंड में प्रदूषण के कारण बार-बार निर्माण कार्यों पर लगे प्रतिबंध के कारण इसकी समय-सीमा को 31 मार्च कर दिया गया था और अब 31 मई कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसीडी के अनुसार 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है, शेष 10 प्रतिशत कार्य को एक माह में पूरा कर दिया जाएगा। वहीं, एनडीएमसी के पास सबसे बड़ी समस्या दूसरे चरण का कार्य करने के लिए फंड की कमी बन रही है। जिसकी वजह से अभी तक वह कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

    एमसीडी द्वारा कमला मार्केट में गलियारे की छत को ठीक करने का काम चल रहा है। इसके तहत छत के हिस्से की मरम्मत के साथ उस पर दीवार बनाकर उसे गोलाकार रूप दिया जा रहा है। फोटो- जागरण

    एमसीडी की योजना थी कि पहले चरण के तहत एमसीडी 1951 में बनी इस मार्केट के बाहरी हिस्से के गलियारे को ठीक करना था। साथ ही लोगों ने गलियारे को दुकान में भी तब्दील कर लिया था उसे भी हटाना था। एमसीडी के अनुसार कार्य हो रहा है साथ ही बाहरी हिस्से को ठीक किया का रहा है लेकिन दूसरे चरण का कार्य इसलिए नहीं शुरू हो पाया है कि हमारे पास फंड नहीं है।

    एलजी चाहते हैं मार्केट का हो सुंदरीकरण

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में एमसीडी ने इसके सुंदरीकरण की योजना बनाई थी। साथ ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी चाहते हैं कि इस मार्केट को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

    इसलिए इस परियोजना पर कार्य किया जाना था। इसके लिए कार्यों को दो चरणों में बांटा गया था। दूसरे चरण के तहत मार्केट के अंदर के हिस्से का सुंदरीकरण करने के साथ ही शौचालय ब्लाक का भी निर्माण होना है जिसमें दो करोड़ की राशि की आवश्यकता है।

    पहले चरण के तहत एमसीडी ने बाहरी हिस्से में पुराने घंटाघर को ठीक किया गया है। वह रात में अच्छा दिखे इसके लिए वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं, महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि फंड की जो समस्या आ रही है उसकी समीक्षा की जाएगी। हम देखेंगे कि किसी कंपनी से सीएसआर के जरिये फंड मिल जाए। ताकि हम इसका सुधार कर सकें।

    क्यों फेमस है कमला मार्केट?

    उल्लेखनीय है कि अजमेरी गेट के पास यह मार्केट 1951 में बनी थी। यहां पर पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को दुकानें आवंटित की गई थी। भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इसका उद्धाटन किया था। यह मार्केट अब कूलरों की थोक बिक्री के लिए मशहूर है।