दिल्लीवालों को 11 साल बाद जुलाई महीने में मिली सबसे साफ हवा, एक भी दिन खराब श्रेणी में नहीं पहुंचा AQI
इस वर्ष जुलाई में दिल्ली का मौसम पिछले एक दशक में सबसे ठंडा रहा और वायु गुणवत्ता 11 वर्षों में सबसे साफ़ दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार अधिकांश दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक रहा जिसका मुख्य कारण लगातार बारिश के चलते प्रदूषक तत्वों का बैठना बताया गया है। विशेषज्ञों ने इस सुधार का श्रेय अनुकूल मौसम को दिया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। जुलाई का यह महीना पिछले एक दशक में सबसे ठंडा तो रहा ही है, वायु गुणवत्ता की दृष्टि से भी 11 साल में सबसे साफ रहा है। पर्यावरणविदों ने इसके लिए सीधे तौर पर मौसम को ही श्रेय दिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सन 2015 से लेकर 2025 तक इस साल जुलाई में बुधवार (30 जुलाई तक) 30 में से 28 दिन दिल्ली का एक्यूआइ 100 से नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में रहा।
केवल दो ही दिन यह 100 से ऊपर यानी मध्यम श्रेणी में रहा है। एक्यूआइ 200 से ऊपर यानी खराब श्रेणी में एक भी दिन नहीं पहुंचा।
बृहस्पतिवार को माह के अंतिम दिन भी इसके 100 से नीचे ही रहने की संभावना है। इस पूरे महीने का औसत एक्यूआई भी सिर्फ 79 रहा है, जो 2015 से लेकर अब तक सबसे कम है।
2015 से 2025 के दौरान जुलाई माह का औसत एक्यूआई
वर्ष औसत एक्यूआई
2015 138
2016 144
2017 100
2018 104
2019 134
2020 84
2021 110
2022 87
2023 84
2024 96
2025 79
इस साल जुलाई में मौसम की मेहरबानी पूरे माह ही बनी रही है। शुष्क मौसम अधिक लंबा रहा ही नहीं। बीच बीच में वर्षा का दौर फिर शुरू हो जाता था। अच्छी वर्षा होने से प्रदूषक तत्व पूरी तरह बैठ जाते हैं। इसीलिए हवा भी साफ चल रही है।
डॉ. डी साहा, पूर्व अपर निदेशक, सीपीसीबी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।